अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम पर जमकर बरसा धन, क्यों हुआ है इतिहास में दर्ज
नई दिल्ली। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शनिवार को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2022 में जीत पर टीम इंडिया को बधाई दी है और जमकर प्रशंसा की है।
गांगुली ने ट्विटर पर लिखा कि अंडर 19 टीम के साथ ही सहयोगी स्टाफ और चयनकर्ताओं को इतने शानदार तरीके से विश्व कप जीतने के लिए बधाई। हमारे द्वारा 40 लाख के नगद पुरस्कार की घोषणा करना, प्रशंसा का एक छोटा सा प्रतीक है।
बता दें कि भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर ऑलराउंड प्रदर्शन किया। इससे पहले 2000, 2008, 2012, 2018 में जीतने के बाद यह टूर्नामेंट के इतिहास में भारत का रिकॉर्ड पांचवां अंडर-19 विश्व कप खिताब बन गया है।
BCCI सचिव जय शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि शानदार प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया को बधाई। हमें प्रति खिलाड़ी 40 लाख और प्रति सहयोगी स्टाफ 25 लाख के इनाम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। आपने भारत को गर्व से भर दिया है।
ये खबरें भी पढ़ें-