ARMY RECRUITMENT: 29 को नहीं होगी थल सेना भर्ती की लिखित परीक्षा, देखें क्यों
November 27, 2021
No Comments
लखनऊ। अल्मोड़ा में 29 अगस्त 2021 को होने जा रही थी थल सेना भर्ती की लिखित परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार थल सेना भर्ती कार्यालय अल्मोड़ा के अंतर्गत 24 फरवरी 2021 से 12 मार्च 2021 तक उत्तराखंड के रानीखेत में एक सेना भर्ती रैली का आयोजन किया गया था। इसके सफल अभ्यर्थियों के लिए ही आने वाली 29 अगस्त 2021 को अल्मोड़ा में लिखित परीक्षा का आयोजन होने जा रहा था, लेकिन कोविड-19 के कारण देश में बनी स्थिति को देखते हुए परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। फिलहाल परीक्षा की कोई नई तारीख घोषित नहीं की गई है। इसकी सूचना स्थितियों को देखते हुए बाद में जारी की जाएगी।