‘मौत’ के बारे में कुछ ये थी सिद्धार्थ की राय , देखिए क्या था उनका आखरी ट्वीट
मुंबई। असमय काल के गाल में समां चुके सबके चहेते 40 वर्षीय अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का एक ट्वीट उनकी मौत के बाद तेजी से वायरल हो रहा है। यह 24 अक्टूबर 2017 का ट्वीट है, जिसमें उन्होंने मौत का कुछ यूं वर्णन करते हुए अंग्रेजी में लिखा है, जिसका हिंदी अनुवाद कुछ इस तरह है, “मौत जिंदगी में सबसे बड़ा नुकसान नहीं है। सबसे बड़ा नुकसान है उसका मर जाना, जो हमारे भीतर है।” ये ट्वीट उन्होंने क्यों और क्या सोच कर लिखा, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। हालांकि उनका आखरी ट्वीट 30 अगस्त का है, जिसमें उन्होंने टोक्य़ो में चल रहे पैरालम्पिक के उन खिलाड़ियों का जिक्र किया है, जिन्होंने देश के लिए गोल्ड हासिल कर देश को गौरव का अहसास कराया।
अपने बिजी शेड्यूल के चलते सिद्धार्थ प्रतिदिन सोशल मीडिया पर नहीं आ पाते थे। ये उनके केवल अगस्त के ट्वीट को देखकर कहा जा सकता है। वह अक्सर ही दो या तीन छोड़कर ट्वीट करते थे। अगर सिर्फ अगस्त की बात करें तो उन्होंने 4 अगस्त के बाद 7, 12, 15, 19, 22 और फिर 30 अगस्त को आखरी ट्वीट किया। अगर इस महीने के ट्वीट का आंकलन किया जाए तो वो अब 2 या फिर 3 सितम्बर को ट्वीट लिखते, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने ये दुनिया छोड़ दी।
Indians making us proud over and over again… a World Record in addition to the #Gold in #Paralympics … congratulations #SumitAntil and #AvaniLekhara
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) August 30, 2021
बता दें कि गुरुवार सुबह उनके निधन की आई खबर ने पूरे कलाप्रेमियों को हिला कर रख दिया। खबर आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर फिल्म तथा टेलीविजन जगत के और उनके प्रशंसकों के कमेंट्स की बाढ़ आ गई। प्रशंसकों ने शुक्ला द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई बातों पर भी टिप्पणी करना शुरू कर दिया और उनके पुराने ट्वीट भी जमकर वायरल हो रहे हैं। इसी के साथ ट्वीटर पर हैश टैग संदेश भी खूब वायरल हो रहा है। उनकी मौत के बाद अगर सबसे ज्यादा कोई लोकप्रिय ट्वीट है तो वो जिसमें उन्होंने ‘मौत’ को लेकर टिप्पणी की है। उन्हें क्या मालूम था कि उनका यह ट्वीट इतनी जल्दी हकीकत बन जाएगा और वह इतनी कम उम्र में अपने परिवार को रोता-बिलखता हुआ छोड़कर चले जाएंगे।
बता दें कि अब सिद्धार्थ की यादें उनके द्वारा किए गए धारावाहिकों में सिमट कर रह गई हैं। उन्होंने बालिका वधू से जो लोकप्रियता पाई फिर वो कम नहीं हुई। उनकी शालिनता लोगों के मन में बस गई थी। इसी के चलते उन्होंने बिग बॉस-13 में जीत हासिल की थी।
सम्बंधित खबरें
1-अभिनेता और बिग बॉस- 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का हुआ निधन, टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर
2-SIDDHARTH SHUKLA PASSES AWAY: जांच के लिए मुम्बई पुलिस घर पर हुई तैनात, शरीर पर नहीं पाई गई कोई चोट