BIHAR:जवान बेटे के शव को वापस लेने के लिए बुजुर्ग पिता को झोली फैलाकर इकठ्ठा करना पड़ा चंदा, पोस्टमार्टम कर्मी ने मांगी 50 हजार की घूस, रूह को कंपा देने वाला वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया जा रहा है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति लोगों के सामने अपना आंचल फैलाकर भीख मांग रहा है और साथ ही उसकी आंखें आंसुओं से भीगी हुई हैं। इस दौरान लोग उसकी झोली में पैसे डाल रहे हैं।
यह वीडियो जिसने भी देखा उसका दिल कांप गया। क्योंकि जो बुजुर्ग व्यक्ति भीख मांग रहा था। वह अपने मृत बेटे के शव को पोस्टमार्टम हाउस से वापस लेने के लिए पैसे एकत्र कर रहा था।
क्योंकि पोस्टमार्टम हाउस ने उससे उसके बेटे के शव को वापस करने के लिए 50 हजार की घूस मांगी थी। यह मामला बिहार का बताया जा रहा है। वीडियो को एक न्यूज चैनल ने वायरल किया है और लिखा है कि Bihar:समस्तीपुर में जवान बेटे का पोस्टमार्टम कराने के लिए माता-पिता ने किया चंदा इकट्ठा। पोस्टमार्टम कर्मी ने कहा – “50 हज़ार लाओ और बेटे का शव ले जाओ”। यह हाल बिहार का हो गया है कि वहां पोस्टमार्टम कराने के लिए भी घूस देने को लोग मजबूर हो रहे हैं। गरीबों का तो बुरा हाल हो गया है। एक ओर जहां बुजुर्ग अपने जवान बेटे के जाने से दुखी है तो दूसरी ओर इंसानियत खो चुके हैवान, समाज को दीमक की तरह चाट रहे हैं। इस वायरल वीडियो को देखकर लोग बिहार सरकार पर पूरा दोष मढ़ रहे हैं और बिहार की ऐसी स्थिति का पूरा जिम्मेदार वहां की सरकार को ठहरा रहे हैं।