Home » आज करोड़ों की मालकिन बनीं एश्वर्या राय बच्चन ने कभी मॉडलिंग के लिए मिली थी मात्र 1500 रुपए फीस, मिस वर्ल्ड 1994 बनने से पहले ठीक नहीं थे हालात, वायरल बिल ने किया लोगों को चकित, देखें वीडियो
आज करोड़ों की मालकिन बनीं एश्वर्या राय बच्चन ने कभी मॉडलिंग के लिए मिली थी मात्र 1500 रुपए फीस, मिस वर्ल्ड 1994 बनने से पहले ठीक नहीं थे हालात, वायरल बिल ने किया लोगों को चकित, देखें वीडियो
मुम्बई। कान फिल्म महोत्सव के 75वें संस्करण में अपनी 21वीं शानदार उपस्थिति दर्ज कराने वाली एश्वर्या राय बच्चन की सुंदरता की सुर्खियां अभी मीडिया से ओझल भी नहीं हुई थीं, कि एक बार फिर से राय सोशल मीडिया पर चर्चा बटोर रही हैं। इस बार उनकी चर्चा का विषय बना है एक बिल।
दरअसल पूर्व मिस वर्ल्ड व अभिनेत्री व अमिताभ बच्चन की बहू एश्वर्या राय ने जब मॉडलिंग की शुरूआत की थी तो उनको मात्र 1500 रुपए की ही फीस मिली थी। इस सम्बंध में एक उनके मॉडलिंग बिल की कॉपी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। बिल 23 मई 1992 का बताया जा रहा है। ये तो सभी जानते हैं की राय ने 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था और जो बिल वायरल हो रहा है वह इससे ठीक दो साल पहले का है। इस बिल से साफ जाहिर होता है कि राय को एक पत्रिका की शूटिंग के लिए काम करने के लिए मात्र 1500 रुपए ही मिले थे। हालांकि यहां बता दें कि जिस समय की बात की जा रही है, उस समय अर्थात 1994 के दौरान 1500 की कीमत काफी ज्यादा हुआ करती थी। आज भले ही 1500 कम लगते हों, लेकिन तत्कालीन समय में इसकी कीमत काफी थी।
बिल के माध्यम से सामने आया है कि एश्वर्या कृपा क्रिएशन्स (KRUPA KREATIONS) नामक फर्म के लिए एक मैगजीन कैटेलॉग शूट में बतौर मॉडल काम किया था। बिल पर राय के हस्ताक्षर भी दिखाई दे रहे हैं और यह डील मुम्बई में हुई थी। विमल उपाध्याय नाम के एक ट्विटर यूजर ने ट्विटर पर मैगजीन शूट की कुछ फोटो को शेयर किया है। इस ट्वीट पर लिखा गया है कि नमस्कार, आज मैं अपने द्वारा प्रकाशित फैशन कैटलॉग की 30वीं वर्षगांठ मना रहा हूं। एश्वर्या राय, निकी अनेजा, सोनाली बेंद्रे, तेस्विनी कोल्हापुरे वो माडल्स थीं, जिन्होंने इसके लिए पोज दिया था।