Lok Sabha News: लोकसभा में पारित हुए जम्मू कश्मीर से जुड़े दो महत्वपूर्ण बिल… जानें क्या होंगे इसके परिणाम, दहाड़े अमित शाह
Lok Sabha News: जम्मू और कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक 2023 और जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन विधेयक 2023 को लोकसभा में पारित कर दिया गया है. बिल पारित होने से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के मुद्दे पर बड़ बयान दिया और कहा कि अनुच्छेद 370 की वजह से ही राज्य में करीब 45000 लोगों की मौत हुई थी. वहीं इस बिल को लेकर BJP सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि ये बिल बहुत प्रगतिशील और समय के अनुकूल है. जम्मू और कश्मीर पर विस्थापितों, सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को आरक्षण दिया गया है. यह बिल काबिल-ए-तारीफ है, जिसे अच्छी नीयत के साथ लाया गया था, इसलिए ये बिल बहुत ही सरलता के साथ पास भी हो गया.
गृह मंत्री अमित शाह ने इस बिल को लेकर आगे कहा कि, नाम के साथ सम्मान जुड़ा है, इसे वही लोग देख पाते हैं, जो अपने से पीछे रह गए लोगों की अंगुली पकड़ कर संवेदना के साथ उन्हें आगे बढ़ाना चाहते हैं. वो लोग इसे नहीं समझ सकते, जो इसका उपयोग वोटबैंक के लिए करते हैं. नरेन्द्र मोदी ऐसे नेता हैं, जो गरीब घर में जन्म लेकर देश के प्रधानमंत्री बने हैं, वह पिछड़ों और गरीबों का दर्द जानते हैं.
लोकसभा में दहाड़े अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि मैं जो विधेयक (जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन अधिनियम 2023 और जम्मू कश्मीर पुनर्गठन संशोधन विधेयक 2023) लेकर आया हूं वो 70 वर्षों से जिन पर अन्याय हुआ, अपमानित हुए और जिनकी अनदेखी की गई, उनको न्याय दिलाने का विधेयक है. अमित शाह ने भाषण देते हुए कहा कि मैं यहां जो विधेयक लेकर आया हूं, वह उन लोगों को न्याय दिलाने और उनका अधिकार दिलाने से संबंधित है, जिनके खिलाफ अन्याय हुआ, जिनका अपमान हुआ और जिनकी उपेक्षा की गई. किसी भी समाज में जो लोग वंचित हैं उन्हें आगे लाना चाहिए, यही भारत के संविधान की मूल भावना है.