LUCKNOW UNIVERSITY: यूनिसेफ ने समाज कार्य विभाग को दी 58 लाख की धनराशि, बाल सुरक्षा तंत्र के लिए करेगा काम
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय का समाज कार्य विभाग, यूनिसेफ (United Nations Children’s Fund) उत्तर प्रदेश साझेदारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश में बाल सुरक्षा तंत्र को सशक्त बनने के लिए एक टेक्नीकल सपोर्ट यूनिट के रूप में काम करने जा रहा है। इसके लिए यूनिसेफ ने समाज कार्य विभाग को 58 लाख की धनराशि भी स्वीकृत की है, जो कि चरणबद्ध तरीके से विश्वविद्यालय को मिलेगी।
इस सम्बंध में परियोजना प्रभारी डा. राकेश द्विवेदी, समाज कार्य विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय ने बताया कि यह साझेदारी उत्तर प्रदेश मे बाल सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर काम करेगी। मसलन क्षमता विकास, बाल सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी, रिसोर्स पर्सन, बाल विकास को सुनिश्चित करने में अपनी अहम भूमिका निभाना। इसके साथ ही समाज में बाल विवाह और बाल मजदूरी को रोकने, लिंग आधारित हिंसा पहचानने तथा रोकने एवं किशोर विकास को बढ़ाने के क्षेत्र मे कार्य करने वाले विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं को भी अपना सहयोग प्रदान करेगी। इसके साथ ही यह साझेदारी बाल सुरक्षा से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों पर कार्य करने वाली संस्थाओं जैसे महिला एवं बाल कल्याण विभाग, पुलिस विभाग, डिविजनल कमिश्नर, जिला प्रशासन एवं अन्य सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों के साथ समन्वय स्थापित कर बाल सुरक्षा तंत्र को और अधिक सुरक्षित बनाने के विषय भी प्राथमिकता के साथ शामिल होंगे।
ये काम करेगा समाज कार्य विभाग
डॉ. राकेश द्विवेदी ने बताया कि समाज कार्य विभाग डिस्ट्रिक्ट एक्शन प्लान के विभिन्न क्रियाओं में अपना सहयोग देगा। इसके तहत केस मैनेजमेंट सिस्टम एवं रेफेरल सिस्टम को भी विकसित किया जाएगा। साथ ही बाल मजदूरी ट्रैकिंग सिस्टम को मजबूत बनाते हुए बाल मजदूर और किशोरों को तस्कारी से बचाने एवं सामाजिक सुरक्षा कि विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करवाने में सहायता प्रदान करेगा। डिविजन, डिस्ट्रिक्ट एवं राज्य स्तर पर बाल सुरक्षा वर्कफोर्स की क्षमता विकास तथा जेजे अधिनियम के अनुसार बाल कल्याण समिति इसके कार्य के प्रमुख अंग होंगे।
अन्य खबरें-