University News: ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय की फ्रेशर पार्टी में बवाल, एक गाने से नाराज प्रॉक्टर ने छात्रों से कहा, “घर जाकर देखो…”, वायरल हुआ वीडियो, देखें इससे पहले क्या दी गई थी सलाह

December 17, 2022 by No Comments

Share News

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ (KMCLU) का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि फ्रेशर पार्टी के दौरान एक गाने पर जमकर बवाल हुआ। छात्रों ने गाना “चोली के पीछे क्या है…” बजाया तो प्रॉक्टर नीरज शुक्ला ने आपत्ति जताते हुए कहा कि किसको नहीं मालूम, घर जाकर देखो। हालांकि इससे पहले प्रॉक्टर ने बच्चों को बहुत ही नेक सीख दी और उनको जीवन किस तरह जिया जाए, इसकी भी सलाह दी। इसी के साथ बच्चों को किसी भी तरह के अश्लील गाने न बजाने की भी चेतावनी दी थी। इस पर भी स्टुडेंट्स नही माने और अश्लील गाने बजाते रहे।

वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि प्रॉक्टर नीरज शुक्ला मंच पर आते हैं और कार्यक्रम बंद करने के लिए कहते हैं। इसी के साथ कहते हैं कि, किसको-किसको नहीं पता है कि चोली के पीछे क्या है। घर जाकर देख लीजिए…इसी के साथ वह छात्रों को डांटते हुए नजर आते हैं और किसी से कह रहे हैं कि कल दीजिएगा जवाब।

जानकारी सामने आई है कि जिस कार्यक्रम का यह वीडियो बताया जा रहा है, वह कार्यक्रम पिछले संडे को हुआ था और वीडियो अब वायरल हो रहा है। विश्वविद्यालय की ओर से ये भी जानकारी सामने आई है कि जहां पर कार्यक्रम हो रहा था, उसी के पीछे गर्ल्स हॉस्टल है, पास ही टीचर्स भी रहते हैं। इस गाने से पहले छात्र कई बिहारी गाने भी बजा चुके थे, जिस पर भी प्रॉक्टर पहले आपत्ति जता चुके थे।

बताया जा रहा है कि बार-बार छात्रों को मना करने के बावजूद जब वे नहीं माने तो प्रॉक्टर काफी क्रोधित हो गए और इसी वजह से उन्होंने इस तरह की बात कर दी ताकि शर्म की वजह से ही सही, पर छात्र जो कार्य कर रहे हैं उसे बंद कर दें। इसी के साथ ये भी बात सामने आ रही है कि ये वीडियो वही लोग वायरल करके विश्वविद्यालय की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं जो प्रॉक्टर के साथ ही ब्राह्मण विरोधी भी हैं।

देखें क्या कहा प्रॉक्टर ने

प्राक्टर नीरज शुक्ला ने कहा कि यह कार्यक्रम एक हफ्ते पहले हुआ था। अब इस वीडियो को वायरल करने का उद्देश्य साफ दिखाई दे रहा है कि जानबूझकर विश्वविद्यालय की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है और फ्रेशर पार्टी में कई बार मना करने के बावजूद भी अश्लील गाने बजाए गए, इससे भी विश्वविद्यालय की छवि धूमिल की जाने की कोशिश की गई थी। ये हम सभी जानते हैं कि शिक्षक भी माता-पिता की तरह ही होते हैं। अगर बच्चे जब प्यार से नहीं समझते तो कभी-कभी उनको उनकी ही भाषा में समझाना पड़ता है। ठीक उसी तरह मैने भी किया। कई बार मना किया था स्टुडेंट्स को लेकिन उन्होंने अपनी सीमा नहीं समझी। इस पर उनको समझाने के लिए जो उचित लगा वो कहा, लेकिन अब पूरे वीडियो की जगह पर वीडियो का कुछ अंश वायरल कर विश्वविद्यालय की छवि को धूमिल किया जा रहा है।

इस लिंक पर जाकर देखें क्या सलाह दी थी प्रॉक्टर ने

यहां देखें वीडियो

इस लिंक पर जाकर देखें क्या वायरल किया जा र हा है सोशल मीडिया पर