UP News: किसान के बंद खाते में आए 100 अरब रुपए…उड़ गए होश, बैंक में मचा हड़कंप, फिर किया गया ये काम
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के भदोही (Bhadohi) में एक किसान के होश उस वक्त उड़ गए जब उसको पता चला कि उसके बंद खाते में 100 अरब रुपए आ गए हैं. इसकी जानकारी उसने बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण बैंक में दी तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में बैंक ने किसान का खात सीज कराया.
भदोही के दुर्गागंज के अर्जुनपुर गांव के निवासा किसान भानुप्रकाश बिंद का सुरियावां के पास में ही बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण बैंक में खाता चलता था. उनका खाता एनपीए किसान क्रेडिट कार्ड का बचत खाता था जो कि बंद हो चुका था. 6 मई 2024 को अचानक उनके खाते में 99 अरब 99 करोड़ 94 लाख 95 हजार 999 रुपये धनराशि का मैसेज मोबाइल पर आया तो वे चौंक गए. अधिक पढ़े न होने के कारण उन्होंने मैसेज किसी और से पढ़वाया तो उनके होश उड़ गए. इस पर वह भागते हुए बैंक पहुंचे और इसकी जानकारी बैंक को दी तो बैंक में भी सभी के होश उड़ गए. फिलहाल ये भारी-भरकम रकम कहां से आई है, इसके बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आ सकी है. प्रभारी बैंक मैनेजर आशीष तिवारी का कहना है कि भानु प्रकाश बिंद का खाता केसीसी खाता था और उस खाते के माध्यम से उन्होंने खेत पर लोन ले रखा हुआ था. हालांकि खाता NPA हो जाने के बाद बंद हो गया था. फिलहाल खाते को सीज कर पता लगाया जा रहा है कि इतनी बड़ी रकम कहां से आई है और किसने भेजी है?