UP: रिवाल्वर लेकर रंगबाजी वाला वीडियो बनाने वाली महिला सिपाही ने छोड़ी नौकरी, कहा बहुत परेशान हूँ, देखें वीडियो
लखनऊ। हाल ही में एक वीडियो महिला सिपाही का वायरल हुआ था जिसमें रिवाल्वर दिखाकर महिला सिपाही ने कहा था ‘उत्तर प्रदेश में तो पांच-पांच साल के लड़के कट्टा चलाते हैं। इसके वायरल होते ही उसे लाइन हाजिर कर दिया गया था। इसके बाद से सोशल मीडिया पर भी लोगों ने जमकर उसकी खिंचाई की थी। इससे परेशान होकर महिला सिपाही ने खुद ही नौकरी छोड़ने का ऐलान कर दिया है और लोगों से ट्रोल न करने का निवेदन किया है। इस सम्बंध में उनका एक नया वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
पुराना वीडियो
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश (UP) के आगरा जिले की पुलिस में तैनात महिला सिपाही ने हाल ही में मजाक-मजाक में एक वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया था। जिसमें वह कहते दिख रहीं थीं कि, “हरियाणा पंजाब तो बेकार ही बदनाम है, आओ कभी उत्तर प्रदेश , रंगबाजी क्या होती है, हम तुम्हें बताते हैं, न गुंडई पर गाना बनाते हैं और न गाड़ी पर जाट -गुर्जर लिखवाते हैं, हमारे यहां पांच-पांच साल के लौंडे कट्टा चलाते हैं।” इसके बाद यह वीडियो इतना तेजी से वायरल हुआ कि लोग उनकी इस हरकत को नियम विरुद्ध कहने लगे थे। लोगों ने तो यहां तक कह दिया था कि पुलिस विभाग को उनको नौकरी से निकाल देना चाहिए था। हालांकि आगरा SSP मुनिराजजी ने उनको तुरंत ही लाइन हाजिर कर दिया था, लेकिन सोशल मीडिया पर आलोचना से दुखी होकर प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो वायरल किया है, जिसनें वह कहते दिख रही हैं कि वह नौकरी छोड़ देंगी। उनको और न ट्रोल किया जाए। वह वैसे ही बहुत परेशान हैं।
View this post on Instagram
नया वीडियो
कानपुर की हैं प्रियंका
मूलरूप से उत्तर प्रदेश कानपुर की रहने वाली प्रियंका मिश्रा ने हाल ही में एक पुलिस स्टेशन के अंदर वीडियो शूट किया था और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था। करीब एक हफ्ते पहले पोस्ट की गई क्लिप में, वह एक संवाद के लिए Lipsynk करती हुई दिखाई दे रही है। इसके तहत मैटर हिंदी में एक पुरुष द्वारा बोला जाता है। जो उत्तर प्रदेश की रंगबाजी (शो-ऑफ) की संस्कृति के रूप में जमकर वायरल है। बता दें कि प्रियंका ने 2020 में पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर तैनात हुई थीं। मालूम हो कि lipsynk का अर्थ है अपने Lips को किसी Audio या Video से Synchronize करना अथार्त Timing Match करवाना। यह अधिकांश Stage Show के दौरान बड़े कलाकारों व गायकों द्वारा करते हुए दिखाया जाता है।
सम्बंधित खबर पढ़ें-रिवाल्वर दिखाकर महिला सिपाही ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में तो पांच-पांच साल के लड़के कट्टा चलाते हैं, देखें पूरा वीडियो