Kanpur:खंड शिक्षाधिकारी और बाबुओं की लापरवाही की भेंट चढ़ा कानपुर के शिक्षकों का “त्योहार”, रुकी तीन खंडों के शिक्षकों की सैलरी, बाबुओं पर घूस लेने का लगा आरोप, देखें क्या कहा लेखाधिकारी ने

August 3, 2022 by No Comments

Share News

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों का रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और मुहर्रम त्योहार खंड शिक्षाधिकारियों और बाबुओं की लापरवाही की भेंट चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। दरअसल पूरे जिले के शिक्षकों का वेतन आ गया है लेकिन तीन खंडों के शिक्षकों का वेतन नहीं दिया गया है। बताया जा रहा है कि बाबुओं ने समय पर वेतन बिल नहीं जमा किया, इस वजह के प्रेमनगर, सदरबाजार और कल्याणपुर खंड के करीब 300 से अधिक शिक्षकों का वेतन रुक गया है। त्योहार नजदीक होने के कारण शिक्षकों में रोष व्याप्त हो गया है।

इस पूरे मामले को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक संघ (RSM) की महानगर इकाई के अध्यक्ष सुयश शुक्ला ने बताया कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। हमेशा ही बाबू और खंड शिक्षाधिकारी समय पर वेतन बिल नहीं जमा करते हैं, जिसकी वजह से शिक्षकों तक समय से वेतन नहीं पहुंचता। इस बार तो तीन-तीन त्योहार हैं, फिर भी बाबूओं और खंड शिक्षाधिकारी ने लापरवाही की। इस पूरे मामले को लेकर शिक्षकों में रोष व्याप्त हो गया है। सुयश ने बताया कि वेतन बिल 28 को लेखा में जमा हो जाना चाहिए। ताकि एक को वेतन मिल जाए, लेकिन ऐसा नहीं किया जाता है। एक शिक्षक ने बताया कि बाबू स्कूलों में फर्जी निरीक्षण करते हैं और फिर वेतन रोक देते हैं।

इसके बाद वेतने देने के नाम पर घूस मांगते हैं। अगर शिक्षक घूस नहीं देते तो वो सभी शिक्षकों का वेतन बिल समय पर जमा नहीं करते हैं और इस तरह से पूरे विभाग में भ्रष्टाचार हावी है, जिसकी वजह से शिक्षक मानसिक प्रताड़ना का शिकार हो रहे हैं। बता दें कि प्रेमनगर के खंड शिक्षाधिकारी दीपक अवस्थी और सदर बाजार के खंड शिक्षाधिकारी सौरभ आनन्द हैं। उधर देर से वेतन बिल पहुंचने के कारण लेखाधिकारी ने वेतन रिलीज करने से इंकार कर दिया है। इस खबर के सामने आने के बाद शिक्षकों में खंड शिक्षाधिकारियों और बाबुओं के खिलाफ रोष व्याप्त हो गया है। इस मामले को लेकर शिक्षकों ने खंड शिक्षाधिकारी से व्हाट्सअप ग्रुपों में शिकायत करनी भी शुरू कर दी है।