UP NCC निदेशालय ने पूरे भारत में इस कार्य के लिए पहली बार प्राप्त किया प्रथम स्थान

February 4, 2022 by No Comments

Share News

लखनऊ। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश (UP) एनसीसी (NCC) निदेशालय ने पूरे भारत में पहली प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाया। यह पुरस्कार देश भर के 17 निदेशालयों की हुई प्रतियोगिता में हासिल किया। पिछले वर्षों में यह एक बड़ा सुधार रहा है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के 57 एनसीसी कैडेटों ने नई दिल्ली में आरडीसी-22 में भाग लिया। एनसीसी निदेशालय यूपी से 09 सीनियर डिवीजन (बालक) कैडेटों और 08 सीनियर विंग (गर्ल्स) कैडेटों को एनसीसी राजपथ दल के लिए चुना गया था।

इसी के साथ गार्ड ऑफ ऑनर के लिए 02 सीनियर डिवीजन कैडेटों का चयन भी किया गया। इसके अलावा विजेता ग्रुप, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, आगरा को सर्वश्रेष्ठ एनसीसी ग्रुप के लिए प्रतिष्ठित इंटर ग्रुप चैंपियनशिप बैनर भी प्रदान किया गया। सर्वश्रेष्ठ समूह के लिए संपूर्ण इंटर ग्रुप प्रतियोगिता के समापन के बाद विजेता समूह का चयन उत्तर प्रदेश के 11 समूहों में से किया जाता है। ड्रिल, फायरिंग, हथियार प्रशिक्षण और बाधा पाठ्यक्रम आदि सहित कार्यक्रम उपरोक्त आयोजन का हिस्सा रहा। यह जानकारी दिल्ली से लौटने पर यूपी में हुए गणतंत्र दिवस परेड एनसीसी दल-2022 के स्वागत समारोह में दी गई। कार्यक्रम का आयोजन 03 फरवरी 2022 को सेंट फिडेलिस कॉलेज, विकास नगर, लखनऊ में हुआ। इस मौके पर सम्मान और पुरस्कार वितरण समारोह भी किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल की ओर से उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल राकेश राणा द्वारा एनसीसी कैडेटों को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के स्वर्ण और रजत पदक और एनसीसी इंटर ग्रुप बैनर से सम्मानित किया गया।

मेजर जनरल राकेश राणा, एडीजी एनसीसी यूपी ने चयनित सर्वश्रेष्ठ कैडेटों को राज्यपाल के स्वर्ण और रजत पदक प्रदान किए। इस दौरान कंटिंजेंट सहित एएनओ और पीआई कर्मचारियों को भी पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर मेजर राणा ने उपस्थित लोगों को संबोधित भी किया। समारोह में अन्य वरिष्ठ सेना और नागरिक गणमान्य व्यक्तियों और एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया। यहां पर कैडेटों द्वारा कई आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। ग्रुप नृत्य के लिए पुरस्कार विजेता आरडीसी एनसीसी दल की अतिथियों ने खूब सराहना की।

इनको मिला राज्यपाल स्वर्ण पदक
राज्यपाल स्वर्ण पदक से सम्मानित होने वालों में अंडर ऑफिसर उदयवीर रघुवंशी, सीनियर अंडर ऑफिसर आशुतोष चौबे, अंडर ऑफिसर अमन पुष्प, जूनियर अंडर ऑफिसर अदिति, कैडेट रोजिता गुरुंग और सार्जेंट दीपिका नेगी शामिल थीं।

इनको मिला राज्यपाल रजत पदक
जूनियर अंडर ऑफिसर प्रियांशु दीक्षित, कैडेट फैज राजा, कैडेट सुभाष चंद्र, कैडेट अभिषेक कुमार सिंह, सार्जेंट दिव्यकृति बाजपेयी और जूनियर अंडर ऑफिसर ज्योति बिष्ट को राज्यपाल रजत पदक से सम्मानित किया गया।

इनको दिया गया प्रशस्ति पत्र
समारोह के दौरान कैडेट आस्था रस्तोगी को रक्षा सचिव प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इसी के साथ लेफ्टिनेंट दिव्या कुमार, कैप्टन डॉ राजश्री, मेजर अखिलेश्वर राव, कैप्टन किरण लता डंगवाल, मेजर प्रवीण कुमारी, लेफ्टिनेंट मीनू शर्मा, कैप्टन संजय कुमार, आरती सक्सेना, अजय कुमार त्रिवेदी, अमन कुमार, शिप्रा सिंह मोहित कुमार, अमित कुमार राय, अमन दुबे, निधि यादव, शुभम यादव, प्रणय प्रताप सिंह, चांदनी चौहान और परी हसन को डीजी एनसीसी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

ये खबरें भी पढ़ें

पूर्व IPS व भाजपा प्रत्याशी असीम अरुण ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, नोटिस जारी

-वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के ‘यूपी टाइप’ बयान के ख़िलाफ़ कांग्रेस की नारेबाजी, भेजी जाएगी बनारस की साड़ी, देखें वीडियो

FACT CHECK:जिस वीडियो को राहुल गांधी ने अपने फेसबुक पेज से किया वायरल, पड़ताल में निकला एडिटेड और फर्जी