UP:राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की सालगिरह पर जगमग हुई अयोध्या, हनुमान गढ़ी मंदिर में प्रज्ज्वलित किए गए 1100 दीए, वीडियो वायरल, देखें एक झलक
August 6, 2022
No Comments
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि चारो तरफ दीप ही दीप प्रज्ज्वलित है। एएनआई की रिपोर्ट की मानें को यह दीए राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की दूसरी सालगिरह के उपलक्ष्य में अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर में प्रज्ज्वलित किए गए हैं। इस मौके पर यहां 1100 दीप प्रज्ज्वलित कर पूरे प्रांगण को जगमग कर दिया गया था। इस दौरान सैकड़ों भक्त इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिए मंदिर प्रांगण में उमड़े थे। यह वीडियो 5 अगस्त की रात का है, जो कि सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है।