UP News: अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चला अभियान, पुलिस ने संदिग्ध वाहनों की रात में की चेकिंग
Lucknow: उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में पुलिस आयुक्त, लखनऊ एवं जिलाधिकारी, लखनऊ के निर्देशन में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर प्रभावी रोकथाम के लिए चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत दिनांक 16-11-24 को प्रदीप कुमार शुक्ला, आबकारी निरीक्षक सेक्टर 8 तथा राहुल कुमार सिंह आबकारी निरीक्षक सेक्टर 11 की संयुक्त टीम द्वारा देर रात्रि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हरियाणा, पंजाब की तरफ से आने वाले संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गयी.
इसी के साथ ही लखनऊ -सुल्तानपुर हाईवे पर ढाबों पर औचक छापेमारी कर अवैध रूप से मदिरापान ना कराने के लिए कड़ाई से निर्देशित किया गया। इसी क्रम में अवैध शराब की रोकथाम और मदिरा दुकानों के नियमानुसार संचालन के लिए प्रवर्तन कार्यवाही के अंतर्गत आबकारी निरीक्षक सेक्टर 10 लखनऊ अखिल गुप्ता द्वारा मय स्टाफ ठाकुरगंज तथा पारा क्षेत्र में तथा आबकारी निरीक्षक सेक्टर 2 ऋचा सिंह द्वारा विकासनगर तथा कपूरथला क्षेत्र में और कौशलेंद्र रावत आबकारी निरीक्षक सेक्टर 7 द्वारा आलमबाग व चारबाग क्षेत्र में स्थित विदेशी मदिरा, देशी मदिरा, बीयर दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, गुप्त रूप से खरीदारी की गयी, शराब दुकान के आस-पास की चेकिंग कर अवैध रूप से मदिरापान ना करने हेतु, दुकानों पर आवश्यक सभी सूचनाएं लिखने CCTV का 24*7 संचालन करने , POS मशीन से बिक्री करने हेतु, निर्धारित मुल्य पर ही शराब बिक्री हेतु कड़ाई से निर्देश दिया गया. विकेताओं और क्रेताओं से यदि अवैध शराब की बिक्री की कोई भी सूचना हो तो आबकारी विभाग से सूचना साझा करने के लिए अपील की गयी।