UP News: थूक लगी रोटी खा गए मेहमान…जानकारी होने पर खड़ा हुआ बवाल; शादी समारोह में जारी है ‘थूक जिहाद’; बागपत के बाद मेरठ से वायरल हुआ Video
UP News: शादी समारोह में ‘थूक जिहाद’ का मामला लगातार सामने आ रहा है. बागपत में इस तरह का मामला सामने आने के दूसरे ही दिन ठीक वैसा ही मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से भी सामने आया है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि इससे पहले भी कई मामले इस तरह के सामने आ चुके हैं.
ताजा मामला जानीखुर्द थाना क्षेत्र के जानी पस्तरा गांव से सामने आया है. यहां शादी में थूककर रोटी बनाने वाले कारीगर को लोगों ने पकड़ लिया. उसने थूककर रोटी बनाने की बात भी कबूल की है. हालांकि माफी मांगने पर लोगों ने उसे छोड़ दिया लेकिन बाद में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है. फिलहाल अब पुलिस आरोपी साहिल को तलाश कर रही है. गांव के मेहरपाल की ओर से तहरीर जानी थाने में दी गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि शादी समारोह में हलवाई के साथ रोटी बनाने वाला साहिल रोटियों पर थूक लगा रहा था. इसकी जानकारी मिलने पर शादी समारोह में आए मेहमानों ने रोटियां नहीं लीं, जिससे उसका काफी नुकसान हो गया और उसके सम्मान को ठेस भी पहुंची है. तो दूसरी ओर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो सीओ संजय जायसवाल को सौंप दिया गया है. सीओ ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
जिहादी 100 बार रोटियों पर थूका और डाल दी तंदूर में… शादी में लोगों ने खाई थूक लगी रोटी#Meerut #ViralVideo #Thook_Jihad pic.twitter.com/KUDTm2wwl1
— Sudarshan News (@SudarshanNewsTV) December 6, 2024
बागपत
बागपत में एक दिन पहले ही थूक जिहाद का मामला सामने आया है. यहां पर चिरचिटा गांव के एक शादी समारोह में थूक लगाते हुए रोटी बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक नान रोटी पर थूक लगाकर बना रहा है. इस मामले में बागपत पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान होने पर उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. तो वहीं इस तरह की घटनाओं से आक्रोशित लोगों का कहना है कि पुलिस इस तरह की घटनाओं को रोकने में नाकाम रही है. ऐसी घटनाओं से हर किसी पर से भरोसा उठ जाता है. तो वहीं सोशल मीडिया पर बागपत से ही एक पुराना वीडियो जिसे 26 सितम्बर को शेयर किया गया है, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने शहजाद नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.
Bagpat, UP: Restaurant worker Mohd. Shehzad was caught red-handed SPITTING on Tandoor Rotis while baking them.
Shop Name: Naresh Chiken Corner
Worker: Mohd. SHEHZAD 🤯~ Post Yogi Govt’s order, Restaurant & Dhaba owners will now have to display names. CHOSE YOUR EATERY WISELY. pic.twitter.com/K73jJeI6d9
— The Analyzer (News Updates🗞️) (@Indian_Analyzer) September 26, 2024
ये भी पढ़ें-समुद्र किनारे योगा कर रही थी 24 साल की अभिनेत्री…अचानक आई तेज लहर बहा ले गई, मौत-Video