Home » UP:उत्तर प्रदेश को मिले 84 नए राजकीय विद्यालय, प्रवेश प्रक्रिया शुरू, आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावकों से सरकार ने की अपील,बच्चों का कराएं दाखिला, देखें आर्डर
UP:उत्तर प्रदेश को मिले 84 नए राजकीय विद्यालय, प्रवेश प्रक्रिया शुरू, आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावकों से सरकार ने की अपील,बच्चों का कराएं दाखिला, देखें आर्डर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश (UP) को माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत 84 नए राजकीय स्कूल मिल गए हैं और 2022-23 सत्र के लिए प्रवश प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। प्रदेश सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों से अपील की है कि अपने-अपने बच्चों व क्षेत्र के बच्चों का प्रवेश स्कूलों में कराएं। प्रवेश कराने के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक षष्ठ मंडल लखनऊ सुरेंद्र कुमार तिवारी ने अपील की है।
गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद प्रदेश भर में 35 के साथ ही अल्पसंख्यक विभाग एमएसडीपी/प्रधानमंत्री जन विकास योजना के अंतर्गत नवनिर्मित 49, इस तरह से कुल 84 नए राजकीय विद्यालयों का संचालन शुरू किया गया है। इन स्कूलों में 2022 और 23 के लिए एडमीशन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इस सम्बंध में एक अपील प्रदेश भर के उन लोगों से की गई है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उनसे कहा गया है कि अपने बच्चों व क्षेत्र के बच्चों का दाखिला राजकीय विद्यालयों में कराएं। इसी के साथ प्रदेश का राजधानी लखनऊ में चार राजकीय विद्यालयों में एडमीशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों का एडमीशन किया जाएगा। कक्षा एक से 8 तक कोई फीस नहीं ली जाएगी और कक्षा 9 से 12 तक जो फीस बोर्ड द्वारा निर्धारित की गई है, वही फीस लागू होगी, जैसा कि अन्य राजकीय विद्यालयों में है।