Amroha: मशहूर शायरा का फर्जी अश्लील वीडियो वायरल…इंस्टाग्राम पर पोस्ट की भद्दी टिप्पणियां-Video

December 11, 2024 by No Comments

Share News

Amroha: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक मशहूर शायरा निखत अमरोही को बदनाम करने की साजिश का मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायल हो रहा है जिसमें पीड़िता आपबीती सुनाते हुए दिखाई दे रही हैं. शायरा बता रही हैं कि उनको फर्जी अश्लील वीडियो वायरल करने और जान से मार देने की धमकी दी गई. उन्होंने आयशा अयूब नाम की महिला पर आरोप लगाया है.

इसी के साथ ही उन्हें फोन पर अभद्र बातें सुनने को मजबूर किया गया। पीड़िता ने ये भी आरोप लगाया है कि उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट पर भी अश्लील टिप्पणियां की गईं। इन घटनाओं से आहत शायरा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। यह घटना अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र से सामने आई है. इस घटना के सामने आने के बाद साहित्य और कला जगत से जुड़े लोगों ने चिंता जाहिर की है. फिलहाल शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

पीड़िता की शिकायत पर गौतमबुद्ध नगर निवासी फरहान, आयशा अयूब, मोहसिन खान व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. इस मामले में प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-Saharanpur: “एक बच्चा भी गिरा दिया…फिर भी इधर आके किसी और से निकाह कर रहा है…” शादी समारोह में पहुंचकर प्रेमिका ने खड़ा किया हंगामा-Video