Saharanpur: “एक बच्चा भी गिरा दिया…फिर भी इधर आके किसी और से निकाह कर रहा है…” शादी समारोह में पहुंचकर प्रेमिका ने खड़ा किया हंगामा-Video
Saharanpur: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवती खुद को दूल्हे की प्रेमिका होने का दावा कर रही है और सबूत भी पेश करती दिखाई दे रही है. ये वीडियो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के थाना गागलहेड़ी क्षेत्र से सामने आया है. बताया जा रहा है कि दूल्हे दिलबहार की शादी समारोह के दौरान अचानक उसकी केरल से प्रेमिका आ धमकी और फिर शादी में बवाल मच गया.
#सहारनपुर के थाना गागलहेड़ी क्षेत्र में दूल्हे दिलबहार की शादी समारोह के दौरान अचानक उसकी केरल से आई प्रेमिका के आने से हंगामा हो गया। दिलबहार, जो शेरपुर गांव का निवासी है, अपनी बारात लेकर गागलहेड़ी पहुंचा था। प्रेमिका ने पहुंचकर निकाह रुकवा दिया। @saharanpurpol pic.twitter.com/7WpGVg3U7y
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) December 11, 2024
हालांकि दिलबहार शेरपुर गांव का निवासी है. वह अपनी बारात लेकर गागलहेड़ी पहुंचा था। फिलहाल तो प्रेमिका ने शादी समारोह में पहुंचकर निकाह रुकवा दिया है तो वहीं सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में सहारनपुलिस का भी वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एसपी सिटी ने कहा कि केरल से आने वाली महिला ने बताया कि दूल्हे के साथ वह पहले से कई सालों से केरल में रह रही है और वह उसकी प्रेमिका है.
वह इस तथ्य को छुपाकर दूसरी जगह पर शादी कर रहा है. फिलहाल ये मामला सामने आने के बाद वधू पक्ष के लोगों ने शादी तोड़ दी है तो वहीं इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि अगर किसी पक्ष की ओर से कोई तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी.
— Saharanpur Police (@saharanpurpol) December 11, 2024