Train Accident: सुबह-सुबह बड़ा रेल हादसा… दो मालगाड़ियों की तेज टक्कर से इंजन और गार्ड का डिब्बा बिखर गया इधर-उधर-Video
Train Accident: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां सुबह-सुबह ही बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. ट्रैक पर खड़ी एक मालगाड़ी को दूसरी मालगाड़ी ने इतनी तेज टक्कर मारी कि एक मालगाड़ी का इंजन और गार्ड का डिब्बा पटरी से उतर कर इधर-उधर बिखर गया.हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हैं.
तो वहीं हादसे के बाद अप लाइन बाधित हो गई है. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौके पर रेलवे के अधिकारी मौजूद हैं और हादसे की जांच कर रहे हैं तो वहीं ट्रैक को क्लियर करवाया जा रहा है. बता दें कि हादसा खागा कोतवाली क्षेत्र के पांभीपुर में DFCCIL ट्रैक पर उस वक्त हुआ जब सिग्नल न मिलने से खड़ी मालगाड़ी को पीछे से दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी. फिलहाल जांच में पता किया जा रहा है कि लापरवाही किसकी है. रिपोर्ट सामने आने के बाद सम्बंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यूपी के फतेहपुर में डीएफसी लाइन में दो मालगाड़ियों की भिड़ंत हो गई, जिसके बाद इंजन पटरी से उतर गए।
अप लाइन में खड़ी मालगाड़ी के पीछे टकरा गई कोयला लदी ट्रेन। दोनों गाड़ियों के इंजन और गार्ड की बोगी ट्रैक से उतरी। #fatehpur #trainaccident pic.twitter.com/njMwkUajPB
— Vinay Saxena (@vinaysaxenaj) February 4, 2025
ये भी पढ़ें-करेंगे दारू पार्टी..गाने पर साड़ी वाली आंटी ने किया मंच तोड़ डांस; भाग खड़े हुए युवा-Video