Train Accident: सुबह-सुबह बड़ा रेल हादसा… दो मालगाड़ियों की तेज टक्कर से इंजन और गार्ड का डिब्बा बिखर गया इधर-उधर-Video

February 4, 2025 by No Comments

Share News

Train Accident: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां सुबह-सुबह ही बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. ट्रैक पर खड़ी एक मालगाड़ी को दूसरी मालगाड़ी ने इतनी तेज टक्कर मारी कि एक मालगाड़ी का इंजन और गार्ड का डिब्बा पटरी से उतर कर इधर-उधर बिखर गया.हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हैं.

तो वहीं हादसे के बाद अप लाइन बाधित हो गई है. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौके पर रेलवे के अधिकारी मौजूद हैं और हादसे की जांच कर रहे हैं तो वहीं ट्रैक को क्लियर करवाया जा रहा है. बता दें कि हादसा खागा कोतवाली क्षेत्र के पांभीपुर में DFCCIL ट्रैक पर उस वक्त हुआ जब सिग्नल न मिलने से खड़ी मालगाड़ी को पीछे से दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी. फिलहाल जांच में पता किया जा रहा है कि लापरवाही किसकी है. रिपोर्ट सामने आने के बाद सम्बंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-करेंगे दारू पार्टी..गाने पर साड़ी वाली आंटी ने किया मंच तोड़ डांस; भाग खड़े हुए युवा-Video