करेंगे दारू पार्टी..गाने पर साड़ी वाली आंटी ने किया मंच तोड़ डांस; भाग खड़े हुए युवा-Video
Viral Video: सोशल मीडिया पर आपने तमाम अभिनेत्रियों व हसीनाओं के साथ ही लड़कियों के डांस देखे होंगे लेकिन सोशल मीडिया पर एक आंटी जी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गई है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर आग लगा रखी है और नौजवान युवक-युवतियों को चैलेंज दे रहा है. आंटी जी ने इस उम्र में जितनी फुर्ती से डांस किया है, शायद ही उनकी उम्र की कोई महिला कर सके.
वीडियो को @kattappa_12 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. एक यूजर ने लिखा लगता है कि आंटी में माइकल जैक्सन का भूत आ गया है. तो वहीं एक अन्य ने लिखा है कि आज आंटी किसी की नहीं सुनने वाली. हालांकि ये जानकारी सामने नहीं आ सकी है कि ये वीडियो कहां का है और आंटी जी कौन हैं लेकिन इस वीडियो पर मिले-जुले कॉमेंट मिल रहे हैं.
आंटी का ग़ज़ब का डांस है 🫡🫡🙏 pic.twitter.com/PpgtYIXQbn
— Kattappa (@kattappa_12) January 29, 2025
ये भी पढ़ें-Health: सर्दी में अगर मिल रहे हैं ये 7 संकेत…न करें इग्नोर; हार्ट की हो सकती है गम्भीर बीमारी