TEACHER’S DAY: उत्कृष्ट कार्य के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने किया गुरुओं का सम्मान
लखनऊ। शिक्षक दिवस (5 सितम्बर) के अवसर पर लखनऊ के विश्वविद्यालयों में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में प्रदेश सरकार ने शिक्षकों के उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया।
ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय
ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में शिक्षक दिवस के अवसर पर कुलपति प्रो. अनिल कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। डॉ तनवीर खदीजा ने अपने स्वागत भाषण दिया। प्रो. सैयद हैदर अली, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रकोष्ठ ने बताया कि नई शिक्षा नीति ने शिक्षकों की ज़िम्मेदारी और भी बढ़ा दी है और अब हम सबको मिलकर छात्र के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने की आवश्यकता है। प्रो. एहतेशाम अहमद अधिष्ठाता वाणिज्य विभाग ने कहा कि शिक्षा का क्षेत्र लगातार बदल रहा है और विद्यार्थियों के सामने नई चुनौतियां ला रहा है, एक शिक्षक के रूप में हम सभी विद्यार्थियों को उन चुनौतियों से लड़ने की क्षमता प्रदान कर सकते हैं।
इस मौके पर प्रो. मसूद आलम अधिष्ठाता कला एवं मानविकी संकाय ने कहा कि अब नई तकनीकों को अपनाने की आवश्यकता है। अध्यक्षीय भाषण में कुलपति प्रो. शुक्ला ने कहा कि शिक्षक का आचार एवं व्यवहार इस प्रकार का होना चाहिए कि वह विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ सदाचार भी सिखाए। उन्होंने यह भी कहा कि हर विद्यार्थी की अपनी क्षमता होती है एवं यह शिक्षक का कर्तव्य है कि वह उस क्षमता के आधार पर विद्यार्थी के अनुरूप शिक्षण प्रदान करें। अंत में उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों में बहुत संभावनाएं हैं एवं वह मिलकर विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं। कार्यक्रम में डॉ. हारून रशीद ने हास्य कविता प्रस्तुत की। डॉ मजहर खालिक ने गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. प्रियंका सूर्यवंशी ने किया। संचालन डॉ. रुचिता सुजॉय चौधरी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन विश्वविद्यालय कुलसचिव संजय कुमार ने किया।
इनका हुआ सम्मान
शिक्षक दिवस पर विश्वविद्यालय के 9 शिक्षकों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह से सम्मानित किया गया। पुरस्कृत होने वाले शिक्षकों में प्रो. सैयद हैदर अली, प्रो. संजीव त्रिवेदी, डॉ. प्रवीण कुमार राय, डॉ. प्रियंका सूर्यवंशी, डॉ. तनु डंग, डॉ. रुचिता सुजॉय चौधरी, डॉ. शान -ए- फातिमा, डॉ. ततहीर फातिमा एवं डॉ. नलिनी मिश्रा, डॉ नीरज शुक्ल शामिल रहे।
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि (Aktu) में रविवार को केंद्रीय राज्यमंत्री, आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय कौशल किशोर की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर एमटीयू, नोयडा के संस्थापक कुलपति प्रो. एसके काक ने बतौर मुख्य अतिथि एवं प्राविधिक शिक्षा सचिव आलोक कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आयोजन कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऑनलाइन मोड पर किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विवि के कुलपति प्रो. विनीत कंसल एवं कुलसचिव नन्द लाल सिंह ने पूर्वराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। शिक्षक दिवस के अवसर पर विवि द्वारा सम्बद्ध संस्थानों के 12 चयनित शिक्षकों को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। मुख्य रूप से विवि के डीन फैकल्टी प्रो. जेबी श्रीवास्तव, डीन डीएस डब्ल्यू प्रो. ओपी सिंह, अन्य डीन एवं लगभग 500 से अधिक शिक्षकों ने ऑनलाइन हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. अनुज शर्मा ने किया।
शिक्षको का हुआ सम्मान
डॉ अभिनव सक्सेना, जेएसएस एकेडमी ऑफ टेक्निकल एजुकेशन नोएडा।
डॉ. अनुराग शुक्ला, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज कन्नौज।
सुश्री आरती सक्सेना, पीएसआईटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, कानपुर।
डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव, जी एल बजाज तकनीकी और प्रबंधन संस्थान, ग्रेटर नोएडा।
डॉ. धर्मेंद्र दीक्षित, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, सोनभद्र।
डॉ फरहीन बानो, वास्तुकला और योजना संकाय, एकेटीयू, लखनऊ।
डॉ. निशांत कुमार सिंह, हिंदुस्तान विज्ञान और प्रौद्योगिकी कॉलेज, मथुरा।
डॉ. प्रतिभा पाण्डेय, नोएडा इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान, ग्रेटर नोएडा।
डॉ राजीव कुमार, KIET ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, गाजियाबाद।
श्री रंजीत श्रीवास्तव, बाबू बनारसी दास उत्तरी भारत प्रौद्योगिकी संस्थान, लखनऊ।
डॉ शुभम तिवारी, एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज, गाजियाबाद।
सुश्री श्वेता जैनी, सर मदनलाल फार्मेसी संस्थान, इटावा।
लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय में 75 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ विवि के मालवीय सभागार में हुआ। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने शिक्षकों का सम्मान अंगवस्त्र और उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य रूप से कुलपति प्रो. आलोक राय, कुलसचिव डा. विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।
ये खबरें भी पढ़ें
1-शिक्षक दिवस: कहीं हो रहा शिक्षकों का सम्मान, कहीं शिक्षा माफिया कर रहे गाली-गलौज, देखें वीडियो