Lucknow: स्टेज पर दुल्हा-दूल्हन…तभी तेंदुए ने लोगों पर किया हमला, शादी समारोह में मचा हड़कंप; छत से कूदे लोग-Video
Lucknow: उत्तर प्रदेश के लखनऊ के पारा इलाके में एक शादी समारोह में बुधवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब बिन बुलाया मेहमान की तरह एक तेंदुआ मैरिज हॉल में घुस गया. दुल्हन लंहगा उठा के भागी तो अन्य लोगों ने भी अपनी जान बचाने की पूरी कोशिश की. कोई छत से कूदा तो कोई जहां जगह पाया वहीं पर छुप गया. इस घटना में तमाम लोग घायल हो गए हैं.
इस घटना में चौंकाने वाली बात ये है कि तेंदुआ राजधानी के पाश इलाके के बुद्धेश्वर रिंग रोड पर बने एमएम लॉन में रात करीब 11.40 बजे घुसा और किसी को पता ही नहीं चला. वह छत पर था और जब एक फोटोग्राफर की नजर पड़ी तब लोगों को इसकी जानकारी हुई, फोटोग्राफर छत से कूदा तो उसका पैर टूट गया. इसी दौरान तुरंत पुलिस और वन विभाग को सूचना दी गई. तो तेंदुए ने कई लोगों को चोट पहुंचाई. तेंदुए के हमले से एक वनकर्मी घायल हो गया है।
लखनऊ बुद्धेश्वर एमएम लॉन में शादी चल रही थी इस दौरान अचानक से तेंदुआ लॉन के अंदर पहुंच गया। पुलिस ई वाहन पहुंच कर तेंदुए 🐆 पर गोली चलादी.. जब पता चल गया कि वहाँ पर तेंदुआ हैं तो उनको पहले forest वालों को बुला लेना चाहिए था.
तेंदुआ 🐆 तो बेचारा बेज़ुबान जानवर हैं #lucknow… pic.twitter.com/MJq3XUdK96— Boye Geche (@boye_geche) February 13, 2025
फिलहाल वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ लिया है। इसी बीच मैरिज हाल में लगे सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहे हैं जिसमें तेंदुआ साफ दिखाई दे रहा है. डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि शादी दीपक कुमार नामक एक स्थानीय निवासी की बहन की थी। तेंदुआ होने की जैसे ही उन्हें सूचना मिली। एक पुलिस टीम तुरंत मौके पर भेजी गई और वन विभाग को सूचित किया गया।
डीसीपी ने बताया कि एक अन्य टीम मौके पर पहुंची और समारोह स्थल को खाली कराया, जबकि वन विभाग ने जंगली जानवर को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। मेहमान भोजन कर रहे थे और फोटोग्राफर खास पलों को कैद कर रहे थे तभी तेंदुआ टेंट के पीछे से मैरिज हॉल में घुस गया। इस अफरा-तफरी में दो कैमरामैन गिर गए और उन्हें चोटें आईं। तेंदुआ जो इस हंगामे से घबरा गया था परिसर में हॉल क्षेत्र की छत पर कूद गया।
लखनऊ थाना पारा इलाके में स्थित [MM लॉन] में शादी समारोह के दौरान आए तेंदुआ को कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने पकड़ा, हुआ पिंजरे कैद !! #Lucknow #BreakingNews https://t.co/Timy7nIDRG pic.twitter.com/RL8eeIbxZG
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) February 12, 2025
अस्पताल में इलाज जारी
लखनऊ के डीएफओ सीतांशु पांडे ने बताया कि मामले की सूचना मिलने पर वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची। टीम जब मैरिज हॉल की दूसरी मंजिल पर पहुंची तो देखा कि तेंदुआ टूटे हुए फर्नीचर के पीछे छिप था इस दौरान जैसे ही वन रक्षक मुकद्दर अली जानवर के पास पहुंचे, उसने उनके ऊपर हमला कर दिया जिससे उनके दाहिने हाथ पर चोट आने के बाद उनको तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
चेतावनी जारी
डीएफओ पांडे ने बताया कि सभी मेहमानों को बाहर निकाल लिया गया है। घटना के बाद पुलिस और वन अधिकारियों ने आस-पास के निवासियों को चेतावनी जारी की है, जिसमें उन्हें सतर्क रहने, रात में अकेले बाहर न निकलने तथा छतों और दरवाजों को सुरक्षित रूप से बंद रखने की सलाह दी गई। हालांकि तेंदुए को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया गया है.
लखनऊ बुद्धेश्वर एमएम लॉन में शादी चल रही थी इस दौरान अचानक से तेंदुआ लॉन के अंदर पहुंच गया। लॉन के अंदर तेंदुए पहुंचने से हड़कंप मच गया है। मौके पर पर पुलिस एवं प्रशासनिक के लोग पहुंचे। #Lucknow pic.twitter.com/J2Bnd5ExAp
— Sumit Kumar (@skphotography68) February 12, 2025