Lucknow: स्लम बस्तियों में रहने वाले छात्र-छात्राओं के लिए कमिश्नर रोशन जैकब ने दिए ये निर्देश

February 17, 2025 by No Comments

Share News

Lucknow: मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने आज नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के तहत लाइट हाउस स्किलिंग सेंटर (मॉडल हाउस) का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह अपर नगर आयुक्त ललित कुमार सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त को संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि छात्र-छात्राओं को फाउंडेशन कोर्स, कौशल पाठ्यक्रम व स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। संबंधित द्वारा बताया गया कि लाइट हाउस कम्युनिटी फाउंडेशन के 10 स्टाफ वर्तमान में कार्यरत है। 620 छात्राओं का नामांकन वर्तमान में हुआ है, जिसमें से 300 को रोजगार दिलाया जा चुका है।

मंडलायुक्त ने उपस्थित संबंधित स्टाफ से स्किलिंग कोर्स व प्लेसमेंट के बारे में विस्तृत जानकारी लिया। संबंधित स्टाफ द्वारा बताया गया कि स्किलिंग कोर्स 3 महीने का कराया जाता है। उन्होंने कहा कि स्लम बस्तियों में रहने वालों के लिए एक अलग मॉडल बनाकर छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया जाए, जिससे उनके जीवन में बदलाव लाया जा सके। एनजीओ के साथ समन्वय बनाकर स्लम बस्तियों में कार्य किया जाना सुनिश्चित किया जाए। नगर निगम के मुख्य अभियंता को सीढ़ियों पर ग्रिल व रेलिंग लगाने के भी निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें-Valentine’s Day पर ऐसे उतारा गया प्यार का भूत… कहीं प्रेमी जोड़ों की चप्पलों से हुई सुताई, तो किसी ने छत से फेंका पानी-Video