ट्रेन की तीन बोगियां दुर्घटनाग्रस्त…! मॉक ड्रिल में कुछ इस तरह किया गया राहत एवं बचाव कार्य
NDRF: कल यानी 20 दिसम्बर को रेलवे यार्ड आलमबाग में NDRF एवं रेलवे द्वारा ट्रेन दुर्घटना पर एक संयुक्त मॉक अभ्यास किया गया जिसमें उत्तर रेलवे की एक ट्रेन की तीन बोगियों के दुर्घटनाग्रस्त होने का दृश्य रखा गया. एन०डी०आर०एफ० के उप महा निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के कुशल दिशा निर्देशन में 11 एन०डी०आर०एफ० लखनऊ टीम के साथ- साथ रेलवे की दुर्घटना यान QRT, SDRF, RPF, फायर विभाग, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग की टीमो द्वारा किसी भी प्रकार की ट्रेन दुर्घटना या ट्रेन में आग लगने जैसी आपदा होने पर खोज, राहत व बचाव कार्य हेतु मॉक का संयुक्त अभ्यास किया गया
इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य घायल व चोटिल व्यक्तियों के अमूल्य जीवन की रक्षा करना, सभी रेस्पोंस एजेंसियों का रेस्पोंस चेक करना व सभी स्टेक होल्डरस के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना है तथा इस मॉक अभ्यास द्वारा खोज, राहत व बचाव कार्य के संचालन में आने वाली कमियों की समीक्षा कर उन्हें दूर करना भी रहा.
इस माँक अभ्यास के प्रथम चरण में एन०डी०आर०एफ० अधिकारियों व उत्तर रेलवे के अधिकारियों, फायर विभाग, पी.डब्लू.डी., जिला पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, सिचाई विभाग एवं अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा बैठक कर इस मॉक अभ्यास की सम्पूर्ण रूप रेखा तैयार की गयी तथा द्वितीय चरण में मॉक अभ्यास किया गया. मॉक अभ्यास में ट्रेन की तीन बोगियां के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने का दृश्य रखा गया जिसमें दस से पंद्रह यात्रियों के फँसे होने की सूचना देकर सर्च एवं रेस्क्यू के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम को एवं अन्य एजेंसियों को बुलाया गया. सभी एजेंसियों ने आपसी तालमेल एवं समन्वय से राहत एवं बचाव कार्य को पूरा कियां
इस मॉक अभ्यास का सम्पूर्ण नेतृत्व 11 एन०डी०आर०एफ० के क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र लखनऊ के प्रभारी अनिल कुमार पाल उप कमांडेंट ने किया तथा टीम का नेतृत्व टीम कमांडर निरीक्षक निरीक्षक राम सिंह द्वारा किया गया. इस मोचक अभ्यास में NDRF की 35 सदस्यी टीम द्वारा खोज एवं बचाव का कार्य किया गया. इस मॉक अभ्यास का संचालन उत्तर रेलवे के DRM सर ,सीनियर DSO सर , ADSO सर के दिशा निर्देशन में किया गया.
ये भी पढ़ें-महिला पुलिसकर्मी ने लगाए ठुमके…पुलिस स्पेशल ब्रांच के ऑफिस का Video हुआ वायरल