Saharanpur: पटाखे की एक चिंगारी से कार जलकर हुई राख, शादी समारोह में मचा हड़कंप; आप भी रहें सावधान-Video

November 27, 2024 by No Comments

Share News

Saharanpur: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक नई कार धू-धू कर जल रही है. पहले उसके ऊपर पटाखे की चंगारी गिरती है और फिर कार पूरी तरह से जलकर राख हो जाती है. यह घटना उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के फतेहपुर इलाके के गंदेवद से सामने आई है. बताया जा रहा है कि शादी समारोह के दौरान एक युवक गाड़ी के सनरूफ से आतिशबाजी की जा रही थी जिससे कार में आग लग गई।

इस घटना को लेकर सहारनपुर पुलिस ने कहा है कि प्रकरण दिनांक 23.11.2024 से सम्बन्धित है जिसमें शादी समारोह में गाड़ी मे खड़े होकर अतिशबाजी के दौरान गा़ड़ी में अचानक आग लग गयी थी। प्रकरण में कोई जनहानि नही है। थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर गाड़ी को 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया है।

ये भी पढ़ें-Accident: सड़क हादसे में डायरेक्टर अश्विनी धीर ने खोया 18 साल का बेटा; वहीं सैफई में भीषण एक्सीडेंट में तीन डाक्टर सहित पांच की मौत Video