Accident: सड़क हादसे में डायरेक्टर अश्विनी धीर ने खोया 18 साल का बेटा; वहीं सैफई में भीषण एक्सीडेंट में तीन डाक्टर सहित पांच की मौत Video
Accident: उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कन्नौज के तिर्वा इलाके में हुए भीषण एक्सीडेंट में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के तीन डॉक्टर, एक लैब टेक्नीशियन और एक सीनियर स्टोर कीपर की दर्दनाक मौत हो गई है. ये हादसा बुधवार सुबह करीब 3 बजे का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक सभी लखनऊ से एक शादी समारोह से लौट रहे थे. इसी दौरान स्कार्पियो कार डिवाइडर से टकरा गई और दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक में इतनी तेज भिड़ी कि कार के परखच्चे उड़ गए.
सभी मृतक सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के पीजी स्टूडेंट थे। दुर्घटना के पश्चात, कार में सवार एक अन्य पीजी स्टूडेंट गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस पहुंच गई। दुर्घटना की विस्तृत जांच की जा रही है. तो दूसरी ओर इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख प्रकट किया है.
Kannauj, Uttar Pradesh: A speeding car lost control on the Agra-Lucknow Expressway, collided with a truck, and killed five doctors from Saifai Medical College. One other person was injured. The accident occurred near the 196-kilometer mark in Tirwa Kotwali area pic.twitter.com/70ISlcHQkQ
— IANS (@ians_india) November 27, 2024
इनकी हुई मौत
हादसे में आगरा के अनिरुद्ध वर्मा, भदोही के संतोष कुमार मौर्य, कन्नौज के अरुण कुमार, नरदेव, राकेश कुमार का निधन हो गया तो वहीं मुरादाबाद के जयवीर सिंह गम्भीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है. तिर्वा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सीपी पाल ने बताया कि, यूपीडा की गाड़ी से 6 लोग यहां ले गए थे, जिनमें पांच की मौत हो चुकी थी और एक गंभीर रूप से घायल था। यह सभी सैफई मेडिकल कॉलेज के पीजी के स्टूडेंट थे। यह घटना तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के 196 किलोमीटर कट पर हुई।
#WATCH | Uttar Pradesh: Amit Kumar Anand, SP Kannauj says, “Today morning at around 3.30 am, a Scorpio car going to Agra on Lucknow Agra Expressway broke the divider and collided with a truck. 5 people died in the accident, 1 was injured. Out of the 5 dead, 3 were junior resident… pic.twitter.com/aC86nPZzf9
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 27, 2024
अश्विनी धीर पर टूटा दुखों का पहाड़
अजय देवगन और संजय दत्त स्टारर ‘सन ऑफ सरदार’ के डायरेक्टर अश्विनी धीर के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके 18 साल के बेटे जलज धीर की मुंबई के विले पार्ले में एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई है। इस घटना के बाद से ही धीर के परिवार में मातम फैल गया है. जलज BBA में ग्रेजुएशन कर रहे थे। बताया जा रहा है कि जलज अपने पापा के साथ उनकी नई फिल्म ‘हिसाब बराबर’ के प्रीमियर के लिए गोवा में हो रहे IFFI में आने वाले थे लेकिन अब सब सपना रह गया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जलज ने अपने दोस्तों को गोरेगांव में अपने घर पर वीडियो गेम खेलने के लिए बुलाया था। इसके बाद वह और अपने 3 दोस्त – साहिल मेंधा (18), सार्थक कौशिक (18), और जेडन जिमी (18) के साथ एक लॉन्ग ड्राइव पर निकल गए. तीनों रास्ते में एक रोस्टोरेंट में रुके और फिर जब वापस आने लगे तो साहिल ड्राइविंग सीट पर था। इसी दौरान उसने कंट्रोल खो दिया और गाड़ी वेस्ट एक्सप्रेस हाईवे पर डिवाइडर से इतनी तेज टकराई कि जलज और सार्थक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार बहुत तेज थी और साहिल कथित तौर पर शराब के नशे में था.
जेडन ने दर्ज शिकायत में बताया कि जब गाड़ी सहारा होटल पहुंची तो साहिल को इस बात में कन्फ्यूजन हुई कि गोरेगांव जाने के लिए फ्लाईओवर का इस्तेमाल करें या सर्विस रोड का। इसी असमंजस के बीच उसने पहले बाएं टर्न लिया और फिर दाएं टर्न लिया। इसी दौरान कार पर से उसने कंट्रोल खो दिया और कार हाईवे पर डिवाइडर के खंभे से टकरा गई। मामूली रूप से घायल जेडन ने पुलिस को आपबीती सुनाई और ये भी बताया कि साहिल 120-150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहा था। फिलहाल जेडन की शिकायत पर साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खून के सैंपल को लैब में टेस्ट के लिए भेज दिया गया है।