होली जुलूस में बवाल…पुलिस ने किया लाठीचार्ज-Video

March 14, 2025 by No Comments

Share News

Shahjahanpur: आज यानी शुक्रवार को होली देश भर में होली का त्योहार मनाया गया और जमकर लोगों ने रंग खेला तो वहीं आज जुमे की नमाज होने के कारण देश भर की पुलिस भी अलर्ट पर रही. इसी के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी पुलिस प्रशासन चाकचौबंद रहा. तो वहीं यूपी के कई संवेदनशील इलाकों की मस्जिदों को तिरपाल से ढका गया.

हालांकि आज होली के दौरान कई जगहों पर हिंदू-मुस्लिम भाईचारा भी दिखाई दिया. इटावा में मुस्लिम समाज ने फूलों की होली खेली तो वहीं बिजनौर में मुस्लिम समाज ने होली जुलूस पर फूलों की बारिश की.

इसी बीच शाहजहांपुर के सदर बाजार थाना क्षेत्र के खेरनीबाग इलाके में लाट साहब के निकल रहे जुलूस ने अचानक पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. दरअसल जुलूस के दौरान कुछ युवा नाचते-गाते चल रहे थे.

तो वहीं पथराव होते ही पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठीचार्ज कर दिया और अराजकतत्वों को खदेड़ दिया. फिलहाल पुलिस की सतकर्ता की वजह से 10 से 15 मिनट के बीच माहौल में शांति बरकरार हो गई और फिर से जुलूस निकाला गया. फिलहाल खबर लिखे जाने तक इतनी ही जानकारी सामने आ सकी है. आगे की जानकारी मिलते ही इस खबर को अपडेट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-Holi:  किसी पर फेंका पानी का गुब्बारा तो हो सकती है जेल…जानें क्या कहता है कानून और कितनी मिलती है सजा?