117 मीटर की ऊंचाई से दिव्यांग ने व्हीलचेयर से लगाई बंजी जंपिंग, रोंगटे खड़े कर देने वाला Video-Photo वायरल

December 12, 2024 by No Comments

Share News

Rishikesh Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक दिव्यांग युवक 117 मीटर की ऊंचाई से बंजी जंपिंग लगाता हुआ दिखाई दे रहा है. लोग युवक के साहस और जज्बे को सलाम कर रहे हैं. यह वीडियो उत्तराखंड के ऋषिकेश से सामने आया है. माना जा रहा है कि युवक की ये छलांग न केवल उसके साहस का परिचय देती है बल्कि दिव्यांगता से जुड़ी रूढ़ियों को भी तोड़ती है.

उनके आत्मविश्वास और उत्साह ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया है। लोग उनकी बहादुरी की तारीफ करते हुए इसे प्रेरणा का स्रोत बता रहे हैं। यह वीडियो साबित करता है कि मजबूत इरादों के साथ कोई भी बाधा पार की जा सकती है। युवक की पहचान पंजाब के रहने वाला अभय प्रिय डोगरा के रूप में हई है. वह हाल ही में अपने परिवार के साथ ऋषिकेश घूमने आये थे. वह अपने पैरों से चलने में सक्षम नहीं हैं. इसलिए आने-जाने के लिए व्हीलचेयर का इस्तेमाल करते हैं. ऋषिकेश के पास शिवपुरी में अभय डोगरा ने भी बंजी जंपिंग करने की इच्छा अपने परिजनों से जताई और फिर व्हीलचेयर की मदद से वह बंजी जंपिंग प्वाइंट पर पहुंचे. इस दौरान उनके परिवारवालों ने उनका हौसला बढ़ाया.

अभय डोगरा को बंजी जंपिंग प्वाइंट पर देखकर ट्रेनर भी दंग रह गया और फिर उनका सपना पूरा करने में पूरी मदद की. ट्रेनर ने सबसे पहले अभय डोगरा से सुरक्षा से संबंधित बातचीत की. इसके बाद अभय डोगरा की हिम्मत को देखते हुए ट्रेनर ने करीब 117 मीटर की ऊंचाई से व्हील चेयर पर अभय डोगरा को बंजी जंपिंग कराई. तो दूसरी ओर वहां पर मौजूद हर किसी ने अभय डोगरा के साहस को सलाम किया. इसी के साथ ही अभय ने कहा कि भले ही वह पैरों से दिव्यांग हैं, लेकिन आज जो हौसले की उड़ान बंजी जंपिंग से उन्होंने भरी है, वह हमेशा के लिए यादगार बन गई है.

 

ये भी पढ़ें-Amroha: मशहूर शायरा का फर्जी अश्लील वीडियो वायरल…इंस्टाग्राम पर पोस्ट की भद्दी टिप्पणियां-Video