117 मीटर की ऊंचाई से दिव्यांग ने व्हीलचेयर से लगाई बंजी जंपिंग, रोंगटे खड़े कर देने वाला Video-Photo वायरल
Rishikesh Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक दिव्यांग युवक 117 मीटर की ऊंचाई से बंजी जंपिंग लगाता हुआ दिखाई दे रहा है. लोग युवक के साहस और जज्बे को सलाम कर रहे हैं. यह वीडियो उत्तराखंड के ऋषिकेश से सामने आया है. माना जा रहा है कि युवक की ये छलांग न केवल उसके साहस का परिचय देती है बल्कि दिव्यांगता से जुड़ी रूढ़ियों को भी तोड़ती है.
एक दिव्यांग व्यक्ति ने साहस और जज्बे का परिचय देते हुए बंजी जंपिंग की, और उनका प्रेरणादायक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो न केवल रोमांचक है बल्कि दिव्यांगता से जुड़ी रूढ़ियों को तोड़ने वाला भी है। उनके आत्मविश्वास और उत्साह ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया… pic.twitter.com/iomf2L45eA
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) December 11, 2024
उनके आत्मविश्वास और उत्साह ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया है। लोग उनकी बहादुरी की तारीफ करते हुए इसे प्रेरणा का स्रोत बता रहे हैं। यह वीडियो साबित करता है कि मजबूत इरादों के साथ कोई भी बाधा पार की जा सकती है। युवक की पहचान पंजाब के रहने वाला अभय प्रिय डोगरा के रूप में हई है. वह हाल ही में अपने परिवार के साथ ऋषिकेश घूमने आये थे. वह अपने पैरों से चलने में सक्षम नहीं हैं. इसलिए आने-जाने के लिए व्हीलचेयर का इस्तेमाल करते हैं. ऋषिकेश के पास शिवपुरी में अभय डोगरा ने भी बंजी जंपिंग करने की इच्छा अपने परिजनों से जताई और फिर व्हीलचेयर की मदद से वह बंजी जंपिंग प्वाइंट पर पहुंचे. इस दौरान उनके परिवारवालों ने उनका हौसला बढ़ाया.
View this post on Instagram
अभय डोगरा को बंजी जंपिंग प्वाइंट पर देखकर ट्रेनर भी दंग रह गया और फिर उनका सपना पूरा करने में पूरी मदद की. ट्रेनर ने सबसे पहले अभय डोगरा से सुरक्षा से संबंधित बातचीत की. इसके बाद अभय डोगरा की हिम्मत को देखते हुए ट्रेनर ने करीब 117 मीटर की ऊंचाई से व्हील चेयर पर अभय डोगरा को बंजी जंपिंग कराई. तो दूसरी ओर वहां पर मौजूद हर किसी ने अभय डोगरा के साहस को सलाम किया. इसी के साथ ही अभय ने कहा कि भले ही वह पैरों से दिव्यांग हैं, लेकिन आज जो हौसले की उड़ान बंजी जंपिंग से उन्होंने भरी है, वह हमेशा के लिए यादगार बन गई है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें-Amroha: मशहूर शायरा का फर्जी अश्लील वीडियो वायरल…इंस्टाग्राम पर पोस्ट की भद्दी टिप्पणियां-Video