Viral News: मर्ज किए जा रहे सरकारी स्कूलों को लेकर वायरल हुआ आंख खोल देने वाला Video; जानें किन समस्याओं से जूझ रहे हैं ये विद्यालय
Viral Video: उत्तर प्रदेश से लेकर देश के तमाम अन्य राज्यों में किसी न किसी कारण से सरकारी स्कूलों को मर्ज किए जाने का अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. स्कूलों के मर्ज करने का मतलब है कि अगर एक गांव में दो स्कूल हैं और एक स्कूल में बच्चों की संख्या कम है या फिर शिक्षक नहीं है तो उस स्कूल के बच्चे को दूसरे स्कूलों में शिफ्ट किया जा रहा है और इस तरह से एक स्कूल बंद किया जा रहा है.
हालांकि यूपी में स्कूलों के मर्ज किए जाने का विरोध शिक्षक संगठन कर रहे हैं तो वहीं इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर बेसिक शिक्षा: सूचना और सामग्री (@Info_4Education) के अकाउंट से वायरल हो रहा है, जिसमें दो शख्स इस समस्या को लेकर बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इस वीडियो में दावा किया गया है कि सरकारी स्कूल तमाम समस्याओं से जूझ रहे हैं. इसी के साथ ही इस वीडियो में स्कूलों के मर्ज न किए जाने की भी बात कही गई है. साथ ही ये भी बताया गया है कि अगर आने वाले समय में एक-एक कर सभी सरकारी स्कूल, सरकार अस्पताल आदि बंद कर दिए जाएंगे तो आर्थिक रूप से कमजोर मजदूर, किसानों के बच्चे कहां पढ़ेंगे और कैसे इलाज कराएंगे. साथ ही इस वीडियो में सरकार से अपील की गई है कि सरकारी स्कूलों व सरकार की अन्य संस्थाओं को बंद न किया जाए बल्कि जो समस्या है उसका निराकरण किया जाए.
#विद्यालय_समायोजन की वास्तविकता को उजागर करता हुआ वीडियो:
सरकारी स्कूलों में कम नामांकन होने के कारण स्कूलों को आपस में मर्ज/विलय करने को जो लोग सही ठहरा रहे हैं, एक बार इस वीडियो को अवश्य देखें तथा अन्य लोगों को शेयर भी करें। pic.twitter.com/NeddFf9O8i
— बेसिक शिक्षा: सूचना और सामग्री (@Info_4Education) November 10, 2024
ये भी पढ़ें-Viral Video: प्रधानाध्यापक ने बाबू को जूतों से पीटा…पांच मिनट देर से पहुंचे थे स्कूल