Viral Video: प्रधानाध्यापक ने बाबू को जूतों से पीटा…पांच मिनट देर से पहुंचे थे स्कूल
Hathras Viral Video: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां मुरसान क्षेत्र के जीएस इंटर कॉलेज से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक शख्स दूसरे व्यक्ति को थप्पड़ और जूतों से पीट रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्कूल में लेट आने पर अटेंडेंस रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने से पहले प्रधानाध्यापक ने बाबू को मना किया. इसके बावजूद भी जब बाबू ने अटेंडेंस लगाने की कोशिश की तो प्रिंसिपल ने उसे जूतों से पीट दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबू रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने के लिए प्रिंसिपल के सामने गिड़गिड़ा रहा था. तो दूसरी ओर स्कूल में प्रिंसिपल लगातार बाबू पर जूते बरसाता जा रहा था. ये पूरी घटना कॉलेज के सीसीटीवी में कैद हो गई जिसका फुटेड अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
#हाथरस:- हाथरस के मुरसान में स्थित GS कॉलेज की एक घटना में बड़े बाबू गुप्ता जी थोड़ी देर से उपस्थिति हस्ताक्षर करने पहुंचे। देरी पर नाराज प्रधानाध्यापक ने गुप्ता जी की जूतों से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो हो रहा है वायरल। pic.twitter.com/Kp1GYVi4BN
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) November 10, 2024
बताया जा रहा है कि मारपीट की आवाज सुनकर स्कूल के अन्य लोग मौके पर पहुंचे और बाबू व प्रिंसिपल के बीच हुए विवाद को शांत कराया. स्टाफ के मुताबिक, पीड़ित बाबू मात्र 5 मिनट स्कूल देर से पहुंचा था जिसको लेकर प्रिंसिपल और बाबू के बीच विवाद हो गया. दोनों ने एक दूसरे को अपशब्द कहने शुरू कर दिए. यहीं से विवाद इतना बढ़ गया कि प्रिसिंपल को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने बाबू की जूते से जमकर पिटाई कर दी. हालांकि इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि अगर बाबू ने प्रिंसिपल को अपशब्द कहे थे तो उसे कोई दूसरी सजा दी जानी चाहिए थी न कि जूतों से पीटना चाहिए था. जब स्कूल के प्रिंसिपल ही इस तरह का व्यवहार करेंगे तो बच्चे क्या सीखेंगे? फिलहाल स्कूल में हुई इस घटना की चौतरफा आलोचना हो रही है.
ये भी पढ़ें-Train Accident: किसी ने नहीं सुनी रेलकर्मी की चीख…इंजन और बोगी के बीच दबता चला गया; दर्दनाक मौत-Video