लड़कों से रेस लगाने के चक्कर में लड़की ने भगायी स्कूटी…फिर आगे हुई धड़ाम-Video

November 22, 2024 by No Comments

Share News

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की लड़कों से रेस लगाने के लिए अपनी स्कूटी को तेज भगाती है और फिर कुछ ही दूरी पर जाकर संतुलन बिगड़ जाता है और धड़ाम से सड़क पर गिर जाती है. बता दें कि युवाओं में इस तरह के शगल लगातार मौत का कारण बन रहे हैं.

हाल ही में उत्तराखंड में रेस लगाने के चक्कर में 6 युवाओं की ऑन द स्पॉट मौत हो गई थी. ऐसे में ये घटनाएं सीख देती हैं कि इन सबके चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए. फिलहाल अब इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं. फिलहाल ये वीडियो कहां से सामने आया है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन इस तरह के वीडियो ये सीख देते हैं कि हमें इस तरह की किसी भी प्रतियोगिता से बचना चाहिए.

ये भी पढ़ें-चौंकाने वाली खबर…दो घंटे मुर्दाघर के डीप फ्रिज में रहा, पोस्टमार्टम भी हुआ लेकिन चिता पर लिटाते ही करने लगा हरकत; श्मशान घाट में भागे लोग-Video