विदेशी को देखते ही फलवाले ने बढ़ा दिए केले का रेट, एक केले के दाम ने उड़ा दिए होश-Video

January 23, 2025 by No Comments

Share News

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक विदेशी एक फलवाले से केले का रेट पूछता है तो फलवाला उसे एक केले का रेट 100 रुपए बताता है.

इस पर विदेशी केला नहीं खरीदता और कहता है कि ये बहुत अधिक है. इस वीडियो ने हर किसी को चौंका कर रख दिया है तो वहीं लोग इस वीडियो को लेकर कह रहे हैं कि अगर भारत में सामान बेचने वाले लोग चंद रुपयों के लालच में इस तरह के अनाप-शनाप रेट विदेशियों को बताएंगे तो कहीं न कहीं देश की छवि को नुकसान जरूर होगा और फिर विदेशी भारत आने से कतराने लगेंगे.

दरअसल ये विदेशी स्कॉटलैंड के ब्लॉगर ह्यू हैं जो कि भारत के विभिन्न शहरों में घूमकर स्थानीय खाने की चटखारेदार स्टोरी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. इसी क्रम में जब वे हैदराबाद पहुंचे तो उनके साथ ये चौंका देने वाला वाकया हुआ. उन्होंने अपने इस अनुभव को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और हैरानी दिखाते हुए कहा है कि ब्रिटेन में इतनी कीमत में मैं 8 केले खरीद सकता हूं. वह ये भी कहते हैं कि समझ नहीं पा रहा हूं कि यहां पर केला इतना महंगा कैसे हो सकता है?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hugh Abroad (@hugh.abroad)

ये भी पढ़ें-अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के इस Video ने युवा दिलों की बढ़ाई धड़कन, जानें वो किसे मानती हैं रोमांस का प्रतीक