अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के इस Video ने युवा दिलों की बढ़ाई धड़कन, जानें वो किसे मानती हैं रोमांस का प्रतीक
Malaika Arora Viral Video: अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा खान भले ही 51 साल की हो गई हैं लेकिन उनकी बोल्ड अदा आज भी युवा दिलों की धड़कन बनी हुई है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने हुस्न का जलवा बिखेरते हुए दिखाई दे रही हैं. तो वहीं एक खबर ने दावा किया है कि वह किंग खान शाहरुख खान को रोमांस का प्रतीक मानती हैं।
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का होमग्रोन फ़ॉर्मेट “इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेस सुपर डांसर: चैम्पियंस का टशन” जो कि एक हाई-एनर्जी डांस प्रतियोगिता है में गीता मां कहती हुई दिखाई दे रही हैं कि हर लड़की यही चाहती है कि यदि रोमांस की बात हो, तो वह शाहरुख खान जैसा हो। हर लड़की चाहती है कि लड़का वैसा ही हो। और हर मां चाहती है कि उनका बेटा भी शाहरुख खान जैसा बने। शाहरुख खान ने देश, दुनिया और इंडस्ट्री पर एक गहरा प्रभाव डाला है।
किसी भी महिला की देह उसकी अपनी प्रॉपर्टी है , 🥹
लेकिन 51 साल की हो चुकी मलाइका अरोड़ा भूल रही हैं कि
Super Model होने के साथ उनका
नाम कभी बॉलीवुड के बड़े खान परिवार के साथ भी जुड़ा था , pic.twitter.com/qJCytHYvIY— R Gahlot 🇮🇳 (@ravigahlot841) January 23, 2025
इस पर मलाइका भी उनकी बात को सपोर्ट करते हुए कहती हैं कि चाहे आप कहीं भी जाएं, हर कोई शाहरुख खान को जानता है। मेरे लिए वह रोमांस का प्रतीक हैं। बता दें कि इस शो को हर्ष लिम्बाचिया होस्ट कर रहे हैं। शो में प्रसिद्ध कोरियोग्राफ़र और डायरेक्टर रेमो डिसूज़ा मुख्य जज के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।
इस हफ्ते आईबीडी वर्सेस एसडी: चैम्पियंस का टशन भारत के 76वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जाएगा. ये शो 27 जनवरी को रात आठ बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर शुरू होने वाला है. बता दें कि मलाइका अरोड़ा अभिनेता सलमान खान के भाई अरबाज खान की कभी बीवी थीं और चार साल पहले तलाक हो चुका है. इसके बाद उनके रिश्ते अभिनेता अर्जुन कपूर से हैं.
ये भी पढ़ें-वायरल होने के चक्कर में होंठों के साथ ये कारनामा कर बैठा युवक, फूट-फूट कर रोया-Video