महिला ने राज्यपाल पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, थाने में लिखित शिकायत देकर कही ये बात, गवर्नर ने दी ये सफाई

Share News

West Bengal Governor Accused of Molestation: पश्चिम बंगाल के गवर्नर डॉ. सीवी आनंद बोस पर एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. महिला 2019 से राजभवन में अस्थायी रूप से नौकरी कर रही है और राजभवन परिसर के ही हॉस्टल में रहती है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने बताया कि महिला ने अपना परिचय गोपनीय रखा है. तो वहीं आरोप लगने के एक दिन बाद बोस ने चौंका देने वाला बयान दिया है. राजभवन ने राज्यपाल का शुक्रवार को एक रिकॉर्ड बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोला है.

जारी बयान में राज्यपाल ने कहा कि कोई भी टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) के भ्रष्टाचार और हिंसा पर लगाम लगाने के मेरे प्रयासों को रोक नहीं सकता है. उन्होंने कहा कि मेरे प्रयास दृढ़ हैं. मैं कुछ राजनीतिक ताकतों द्वारा लगाए गए आरोपों का स्वागत करता हूं. मैं जानता हूं कि अभी और भी बहुत कुछ होने वाला है. मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि कोई मुझे इन बेतुके आरोपों से नहीं रोक सकता है. मुझे ऐसा लग रहा है कि मुझे एक दिन 1943 की बंगाल फेमिन के साथ-साथ 1946 में कलकत्ता में हुई हत्याओं के लिए भी दोषी ठहराया जाएगा.

महिला ने ये लगाए हैं आरोप
मीडिया सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को एक महिला ने हेयर स्ट्रीट थाने में लिखित शिकायत दी और राज्यपाल पर दो बार छेड़खानी का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि उसके साथ पहली बार 24 अप्रैल को और फिर गुरुवार शाम को छेड़खानी हुई. महिला ने आरोप लगाया है कि राज्यपाल ने उसे बायोडाटा के साथ राजभवन स्थित अपने चेंबर में बुलाया था और फिर उसके साथ छेड़खानी की. महिला ने दावा किया कि इसकी शिकायत उसने पहले राजभवन में स्थित आउटपोस्ट में तैनात पुलिसकर्मियों से की तो उसे थाने जाने के लिए कहा गया. महिला के बारे में बहुत जानकारी सामने नहीं आई है.