Bomb Blast in Hooghly: गेंद समझकर बच्चों ने उठा लिया बम, हुआ तेज विस्फोट, एक की मौत, 3 घायल, एक ने खो दिया हाथ

Share News

Bomb Blast in Hooghly West Bengal: लोकसभा चुनाव के बीच सोमवार को पश्चिम बंगाल के हुगली में बड़ा हादसा होने से एक बच्चे की मौत हो गई और 3 गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं. तो वहीं एक बच्चे को अपना हाथ खोना पड़ा है. ये बम विस्फोट हुगली के पांडुआ में हुआ है. खबरों के मुताबिक बच्चों ने खेलते वक्त गेंद समझ कर बम को उठा लिया जो कि बच्चे के हाथ में ही फट गया.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि बच्चे खेल रहे थे. इसी दौरान एक बच्चे ने गलती से गेंद समझकर बम हाथ में उठा लिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बम बच्चे के हाथ में ही फटा था. इस दौरान कई बच्चे एक साथ खेल रहे थे जो विस्फोट की चपेट में आ गए. हालांकि घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी, जिससे बच्चों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. यहां 11 साल के राज विश्वास को इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है, जबकि एक बच्चे ने अपना हाथ खो दिया है. हुगली में ब्लास्ट ऐसे वक्त पर हुआ है जब यहां कुछ दिनों बाद लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है. वहीं घटना की सूचना मिलने पर पांडुआ हुगली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी घटनास्थल के लिए रवाना हो गईं हैं. वह यहां पर वर्तमान में सांसद भी हैं. उन्होने 2019 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी की रत्ना जे को मात दी थी. इस बार भी बीजेपी ने हुगली से लॉकेट चटर्जी को चुनावी मैदान में उतारा है. हुगली सीट पर 5वें चरण में 20 मई को मतदान होना है.