महिला अंडर-19 विश्व कप में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय बनीं वैष्णवी शर्मा, मलेशिया पर भारत ने दर्ज की शानदार जीत-Video

January 21, 2025 by No Comments

Share News

Women’s U19 T20 WC: भारत की वैष्णवी शर्मा ने अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन के चलते इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया है और वह महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बन गई हैं। दरअसल वैष्णवी ने मलेशिया के खिलाफ ग्रुप ए में हुए मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में पांच रन देकर पांच विकेट लिए.

इसमें एक मेडन ओवर भी शामिल रहा. इस तरह से वैष्णवी ने दमदार प्रदर्शन किया जिससे भारत ने मलेशिया को 10 विकेट से हराकर बड़ी जीत हासिल की है. इस तरह से इस टूर्नामेंट में भारत ने लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है। बता दें कि इससे पहले भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हराया था।

बता दें कि भारत के लिए 14वां ओवर डालने के लिए वैष्णवी शर्मा मैदान में उतरीं और फिर अपनी दूसरी गेंद पर नूर एन बिंती रोसलान (3) को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. इसके बाद अपनी तीसरी बॉल नूर इस्मा दानिया (0) को एलबीडब्ल्यू आउट कर तुरंत पवेलियन भेज दिया. तो वहीं ओवर की चौथी गेंद पर सिती नाजवाह को भी जीरो पर ही बोल्ड कर दिया. इस तरह से वैष्णवी ने हैट्रिक लगाकार इतिहास रच दिया.

इसी के साथ ही वैष्णवी भारत की पहली और महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप में हैट्रिक लेने वाली ओवरऑल तीसरी गेंदबाज बन गईं। उनका गेंदबाजी प्रदर्शन इस टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

मलेशिया का हुआ बुरा हाल

भारतीय महिला टीम के शानदार प्रदर्शन के आगे मलेशिया की टीम खेल में शुरुआत से ही कमजोर नजर आई. भारत ने टॉस जीतकर मलेशिया को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया और फिर वैष्णवी ने अपनी दमदार गेंदबाजी से मलेशिया की पारी 14.3 ओवर में 31 रन पर ही ढेर कर दी। इस तरह से मलेशिया की टीम में से कोई भी दहाई अंक तक नहीं पहुंच सका और विकेटकीपर बल्लेबाज नूर आलिया हायरुन और हुसना पांच-पांच रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं।

इस तरह से भारत की ओर से वैष्णवी के साथ ही अलावा आयुषी शुक्ला ने भी तीन विकेट झटके तो वहीं जोशिथा वीजे ने एक विकेट लिया। इसके बाद भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान में उतरी और महज 2.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 32 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज गोंगादी त्रीसा ने 27 रन बनाए और जी कामलिनी ने चार रन बनाए और दोनों ही नाबाद रहीं। सोशल मीडिया पर वैष्णवी की हैट्रिक का वीडियो वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें-Earthquake: ताइवान में भूकंप से तबाही…घर-इमारतें जमींदोज; डरा देने वाले Videos वायरल