Yati Narsingha Nand Saraswati: यति नरसिम्हानन्द के खिलाफ भीम आर्मी और मुस्लिम समाज का विरोध प्रदर्शन… देश के कई हिस्सों में दर्ज हुई FIR; पैगंबर मोहम्मद पर की है ये टिप्पणी-Video
Ghaziabad-Ajmer News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्थित डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिम्हानंद सरस्वती (Yati NarsinghaNand Saraswati) के खिलाफ देश के कई हिस्सों में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. इसी के साथ ही मुस्लिम समाज उनके खिलाफ उतर गया है और विरोध प्रदर्शन कर रहा है तो वहीं मंदिर और उसके आस-पास के इलाकों में भारी पुलिस फोर्स का पहरा है. दूसरी ओर भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी महंत के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
दरअसल महंत नरसिम्हानंद सरस्वती ने हाल ही में एक कार्यक्रम के मंच से ही पैगंबर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है. इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसी के बाद से पूरा मुस्लिम समाज उनके खिलाफ खड़ा हो गया है. राजस्थान के अजमेर में भी उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. यति नरसिंहानंद पर विवादित बयान से धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने को लेकर अजमेर के दरगाह थाना पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई है.
गाजियाबाद: यति नरसिम्हानंद के बयान के खिलाफ भीम आर्मी के कार्यकर्ता और मुस्लिम समाज के लोग धरने पर बैठे। पुलिस कमिश्नर ऑफिस में दे रहे धरना और कर रहे गिरफ्तारी की मांग। #Ghaziabad @BhimArmyChief pic.twitter.com/UR9kwO2FMA
— Aviral Singh (@aviralsingh15) October 5, 2024
अजमेर दरगाह के अंजुमन सैयद जादगान के उपाध्यक्ष सैयद कलीमुद्दीन चिश्ती के नेतृत्व में खादिमों ने दरगाह थाना पहुंचकर यति नरसिंहानंद के खिलाफ शिकायत दी और एफआईआर दर्ज करवाई. इसी के साथ ही अंजुमन सैयद जादगान ने पीएम नरेंद्र मोदी से इस पूरे मामले में महंत के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की है. इसी के साथ ही उन्होंने आने वाले शुक्रवार को धरना प्रदर्शन और विशाल रैली निकाल कर अपना रोष प्रकट करने की चेतावनी भी दी है.
तो दूसरी ओर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने भी यति नरसिंहानंद के बयान पर कड़ा विरोध जताया है और देशभर में उनके खिलाफ एफआईआर करवाने की भी घोषणा की है. आरएसएस से जुड़े मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर यति नरसिंहानंद की ओर से दिए गए बयान को समाज में विभाजन और नफरत फैलाने का संगठित प्रयास बताया है. इसी के साथ ही मंच ने देश भर में यति नरसिंहानंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है. साथ ही ये भी कहा है कि उनके खिलाफ एक राष्ट्रीय अभियान भी चलाया जाएगा. बता दें कि ये निर्णय वर्चुअल बैठक में लिया गया है.
बैठक खत्म होने के बाद मंच के राष्ट्रीय संयोजक और मीडिया प्रभारी शाहिद सईद ने बताया, “हमारे कार्यकर्ता देश के हर हिस्से में यति नरसिंहानंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे. यह नफरत भरी बयानबाजी केवल मुसलमानों के खिलाफ नहीं, बल्कि पूरे देश के खिलाफ है. ऐसे बयान देश की संवैधानिक संरचना को चोट पहुंचाते हैं.” मालूम हो कि महंत द्वारा दिए गए बयान के बाद से ही पूरे मुस्लिम समाज में रोष व्याप्त हो गया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि महंत के बयान के बाद ही सैकड़ों मुसलमान डासना देवी मंदिर की ओर जा रहे हैं. हालांकि इस पूरे मामले को पुलिस ने हैंडल कर लिया. तो दूसरी ओर ताजा वीडियो मंदिर से वायरल हो रहा है, जहां बड़ी संख्या में पुलिस तैनात नजर आ रही है.
कही थी ये बात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में यति नरसिंहानंद गाजियाबाद के हिंदी भवन में एक कार्यक्रम में भाषण देते हुए मेघनाद, कुंभकर्ण की तारीफ की थी और इनका पुतला न जलाने के लिए कहा था. इसी के साथ ही ये भी कहा कि रावण ने छोटा सा अपराध किया था और उसके पुतले को लोग लाखों साल बाद भी जलाते आ रहे हैं. यही नहीं उन्होंने रावण, मेघनाद, कुंभकर्ण का पुतला न जलाने की अपील की और रावण को चरित्रवान बताया और कहा कि उसके जैसा चरित्रवान धरती पर अभी तक नहीं हुआ. इसी के बाद उन्होंने पैगम्बर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.