AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को दी गई ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा
नई दिल्ली। केंद्र ने शुक्रवार को एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। यह सुरक्षा उनको राष्ट्रीय राजधानी के पास उनके काफिले पर हुए हमले के बाद दी गई है।
मीडिया सूत्रों की मानें तो केंद्र ने हैदराबाद के सांसद की सुरक्षा की समीक्षा की और उन्हें तत्काल प्रभाव से ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा देने का निर्णय लिया। गौरतलब है कि ओवैसी ने गुरुवार को दावा किया था कि जब वह गुरुवार शाम पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में चुनाव प्रचार से लौट रहे थे तो उनके काफिले पर गोलियों से हमला किया गया था। घटना दिल्ली के पास एक टोल प्लाजा पर हुई थी। तो दूसरी ओर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शूटर हथियार छोड़कर फरार हो गए थे।
इस सम्बंध में ओवैसी ने मीडिया से कहा था कि वह किठौर, मेरठ में एक चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली जा रहे थे कि छाजरसी टोल प्लाजा के पास दो लोगों ने उनके वाहन पर तीन से चार राउंड गोलियां चलाईं। फिलहाल हमले में कोई घायल नहीं हुआ था, लेकिन उनकी कार के टायर पंचर हो गए थे। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए सभी को सूचित किया कि वह सुरक्षित हैं। बता दें कि गुरुवार को ओवैसी ने 10 फरवरी से शुरू हो रहे उत्तर प्रदेश चुनाव के प्रचार के दौरान मेरठ में एक जनसभा को संबोधित किया था। उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में राज्य में सात चरणों में होने वाले पहले चुनाव में 10 फरवरी को मतदान होगा।
ये खबरें भी पढ़ें–
–ELECTION-2022:योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर से दाखिल किया नामांकन, मौजूद रहे गृहमंत्री अमित शाह
–प्रेमिका से मिलने की बेताबी प्रेमी को पड़ी भारी, जा गिरा कुएं में