LUCKNOW UNIVERSITY: सुबह 247 तो शाम की पाली में 279 ने छोड़ी पीएचडी प्रवेश परीक्षा

November 27, 2021 by No Comments

Share News

लखनऊ।  कोरोना की लहर धीमी पड़ते ही लखनऊ विश्वविद्यालय में अकादमिक सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए लगातार विभिन्न विषयों के लिए प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन कराया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को पीएचडी के पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु दो पालियों में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। पहले यह परीक्षा 23 अगस्त को आयोजित होने वाली थी, लेकिन उ प्र शासन द्वारा अवकाश घोषित किये जाने के कारण यह परीक्षा रद्द कर दी गई थी और इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई थी। रविवार को इसका सफल आयोजन किया गया। 

 प्रवेश परीक्षा में सुबह के सत्र में कुल 734 अभ्यर्थी सांख्यिकी, प्राणी विज्ञान, रसायन विज्ञान, हिंदी, अप्लाइड इकोनॉमिक्स, पर्शियन, मीडिएवल और मॉडर्न हिस्ट्री आदि विषयों में पीएचडी पाठ्यक्रम में दाखिला प्राप्त करने के लिए परीक्षा दी। इस दौरान 247 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। शाम के सत्र में कुल 625 अभ्यर्थियों ने अंग्रेजी, एजुकेशन, अर्थशास्त्र, कंप्यूटर साइंस, जीव रसायन विज्ञान, भौतिकी, अरेबिक, उर्दू, गणित एवं अरब कल्चर के पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए परीक्षा दी और 279 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। 

ये खबरें भी पढ़ें

1-LUCKNOW UNIVERSITY: PGET का संशोधित कार्यक्रम जारी, अब इन तारीखों पर होगी LLB, LLM और Public Administration की प्रवेश परीक्षा  

2-AKTU: UPCET की काउन्सलिंग की जारी हुई समय सारणी, 16 सितम्बर से शुरू होगी प्रक्रिया