LUCKNOW CRIME: कस्टमर बन कर आए बदमाशों ने दिन दहाड़े किया व्यापारी का अपहरण

November 27, 2021 by No Comments

Share News

लखनऊ। चिनहट कोतवाली में दिनदहाड़े बदमाशों ने एक व्यापारी का अपहरण कर पुलिस को खुला चैलेंज दे दिया है। पहले तो अपहरणकर्ता कस्टमर बनकर आए और फिर प्यार से बात करते हुए 32 साल के व्यापारी का अपहरण कर लिया। सोमवार दोपहर तीन बजे हुई घटना में पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। फिलहाल थाने में तहरीर दर्ज कर ली गई है। 

अपहरण की कहानी पिता की जुबानी
चिनहट, मल्होर स्टेशन रोड यमुना विहार निवासी पीड़ित के पिता सिराजुद्दीन ने बताया कि उनके 32 साल के बेटे रियाजुद्दीन को कल दोपहर 3 बजे अपहरण कर लिया गया। सिराजुद्दीन ने बताया कि उनके बेटे की मोबाइल रिचार्ज की दुकान है। वह भी उसी दुकान में बैठते हैं। कल दोपहर कुछ लोग कस्टमर बनकर आए और बड़ी देर तक बात करते रहे। पहले तो वो घुलमिल गए और दोस्तों जैसा व्यावहार करने लगे। इसके बाद बेटे को गाड़ी में बिठाकर भाग निकले। हांलांकि गाड़ी की फोटो और नम्बर की फोटो खींच ली थी, जो कि पुलिस को दे दी है। कल शाम को ही पुलिस ने तहरीर दर्ज कर ली। चिनहट पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। गाड़ी के नम्बर के माध्याम से भी अपहरकर्ताओं का सुराग लगाया जा रहा है। पीड़ित पिता ने बताया कि उसकी शादी हो चुकी है और एक नन्हा सा बच्चा है। उनको किसी अनहोनी की आशंका हो रही है। उसकी पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। पुलिस प्रशासन से यही गुजारिश है कि किसी घटना से पहले ही मेरे बेटे को खोज निकालें।