लिव इन रिलेशन में रहने वाले युवक ने नोकझोंक के बाद बीच सड़क प्रेमिका के नोचे बाल, खींच-खींच कर पीटा, देखें वायरल वीडियो

March 20, 2022 by No Comments

Share News

लखनऊ। पांच साल से लिव इन रिलेशन में रह रहे प्रेमी युगल का विवाद शनिवार देर रात सड़क पर आ गया। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार इलाके के रामआसरे पुरवा में प्रेमी ने बीच सड़क प्रेमिका के बाल पकड़कर नोचे और थप्पड़ों से पीटा। इस दौरान युवक प्रेमिका को सड़क पर बाल पकड़ कर खीचता हुआ जमकर गाली-गलौज कर रहा था। घटना के दौरान मौके पर मौजूद भीड़ में से किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आयी और लोकेशन के आधार पर घटनास्थल पर पहुंचकर, दोनों को साथ लेकर थाने चली गई। फिलहाल पूरे मामले के सम्बंध में इंस्पेक्टर दोनों से पूछताछ कर रहे हैं। इस सम्बंध में इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार ने बताया कि युवती सीतापुर की और उसका प्रेमी पंजाब का रहने वाला है। दोनों पांच साल से लिव इन रिलेशन में रह रहे हैं। वीडियो के अनुसार दोनों में विवाद हुआ इसके बाद नोकझोंक हुई। विवाद हाथापाई तक पहुंच गया। युवक ने बीच सड़क ही युवती को थप्पड़ों से पीटना शुरू कर दिया। फिर बाल पकड़े और खींचता हुआ सड़क की दूसरी पट्टी पर ले गया। घटना से आस पड़ोस में लोगों की भीड़ जुट गई। राहगीर रुक गए। इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है। अगर युवती कोई तहरीर देगी तो आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

इन महत्वपूर्ण खबरों पर भी डालें एक नजर

लखनऊ में एक महिला ने होमगार्ड को चप्पल से पीटा, देखें वीडियो

प्रियंका चौपड़ा ने अपने विदेशी पति निक जोनास के साथ अमेरिका में खेली जमकर होली, एक-दूसरे को किया KISS, देखें वायरल वीडियो

योगी आदित्यनाथ 25 मार्च की शाम ले सकते हैं शपथ, बतौर मुख्यमंत्री शुरू करेंगे दूसरी पारी

HOLI WISHES:रंगों के त्योहार में घोलें इन नए शुभकामना संदेशों का मिश्रण और तरोताजा कर दें अपने रिश्तों को

ग्रह-नक्षत्रों का दोष मिटाने के झांसा देकर लखनऊ की युवती को दिल्ली बुलाकर तांत्रिक ने किया दुष्कर्म

अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने रूस को दिया आदेश खत्म करें यूक्रेन के खिलाफ युद्ध, 24 मार्च को नाटो देश का शिखर सम्मेलन, ड्रोन वीडियो जिसमें रूसी सैनिक एक नागरिक को मार रहा है गोली

जापान में भूकम्प के लगे दो बड़े झटके, सुनामी अलर्ट, देखें वीडियो