UP ASSEMBLY ELECTION-2022:आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गिरफ्तार
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 (UP ASSEMBLY ELECTION-2022) का रण चरम पर है। कहीं जनसम्पर्क हो रहा है तो कहीं नामांकन दाखिल किया जा रहा है। इसी बीच आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की जंगीपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार काली चरण यादव को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने मीडिया को बताया कि रविवार को वाराणसी-गाजीपुर सीमा पर रजवारी अंडरपास पुल के पास एक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी बीच एक राजनीतिक दल के झंडे वाली एक एसयूवी को रोका गया। उन्होंने कहा कि वाहन की जांच करने पर 120 पर्चे, पांच स्टिकर, पांच झंडे और आप की 62 टोपी बरामद की गई। हालांकि चुनाव प्रचार सामग्री पर प्रकाशक/मुद्रक का नाम और पता नहीं दर्ज था। फिलहाल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 127 और IPC की धारा 171 (एफ) के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच के दौरान यादव ने बताया कि वह आप के उम्मीदवार हैं और अपने चुनाव प्रचार के लिए प्रचार सामग्री ले जा रहे थे। पुलिस ने जब भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रकाशक और मुद्रक का नाम नहीं बताने का कारण पूछा तो यादव ने इसका स्पष्टीकरण देने का आश्वासन दिया, लेकिन बाद में वह स्पष्टीकरण नहीं दे सके। इसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें
-सपा मुखिया अखिलेश यादव ने करहल से दाखिल किया नामांकन, जगह-जगह हुआ जमकर स्वागत