कंगना की हॉट तस्वीरों ने लगाई सोशल मीडिया पर आग, PM से जोड़कर किए जा रहे भद्दे कमेंट

November 27, 2021 by No Comments

Share News

मुम्बई। गत काफी दिनों से अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी बेबाक राय और विचारों के चलते लोगों की नजर में चढ़ी हुई हैं। हिंदुत्व की हिमायत करने पर कंगना को लोगों ने सिर-आंखों पर बैठा रखा है, लेकिन हाल ही में कंगना ने इन्सटाग्राम पर कुछ ऐसी फोटो शेयर कर दी है, जिससे उनकी जमकर जगहंसाई हो रही है। इस पारदर्शी ड्रेस में कंगना का पूरा बदन दिखाई दे रहा है। इस फोटो के साथ ही कंगना ने गालिब का शेर साझा करते हुए लिखा, मोहब्बत में नहीं है फर्क जीने और मरने का, उसी को देखकर जीते हैं, जिस काफिर पे दम निकले।

कंगना के फोटो शेयर करते ही किसी ने प्रधानमंत्री के साथ जोड़कर लिखा है, narendramodi क्या से क्या हो गए देखते देखते। किसी ने लिखा है अंध भक्तों की झांसी की रानी। तो किसी ने हिंदू वाली शायरी खत्म हो गई क्या। जैसे तमाम भद्दे कमेंट किए हैं, जिसे यहां लिखा भी नहीं जा सकता। कंगना की शायरी को देखकर लगता है कि रितिक रोशन से ब्रेकअप के बाद का दर्द अभी तक भुला नहीं पाई हैं।

बता दें कि कंगना को ही रितिक रोशन और उनकी पत्नी के बीच दूरी बनाने का जिम्मेदार माना जा रहा था। कहा जा रहा था कि कंगना की वजह से ही रितिक ने अपनी पत्नी सुजैन से तलाक लिया, लेकिन कंगना के साथ भी रितिक का रिश्ता अधिक दिन तक नहीं चल पाया और उनका ब्रेकअप हो गया। फिलहाल कंगना की इन ताजा तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है। कुछ लोगों का कहना है कि अब कंगना के पास कुछ कहने को नहीं बचा तो अपना बदन दिखाकर ही पब्लिसिटी बटोर रही हैं।