कंगना की हॉट तस्वीरों ने लगाई सोशल मीडिया पर आग, PM से जोड़कर किए जा रहे भद्दे कमेंट
मुम्बई। गत काफी दिनों से अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी बेबाक राय और विचारों के चलते लोगों की नजर में चढ़ी हुई हैं। हिंदुत्व की हिमायत करने पर कंगना को लोगों ने सिर-आंखों पर बैठा रखा है, लेकिन हाल ही में कंगना ने इन्सटाग्राम पर कुछ ऐसी फोटो शेयर कर दी है, जिससे उनकी जमकर जगहंसाई हो रही है। इस पारदर्शी ड्रेस में कंगना का पूरा बदन दिखाई दे रहा है। इस फोटो के साथ ही कंगना ने गालिब का शेर साझा करते हुए लिखा, मोहब्बत में नहीं है फर्क जीने और मरने का, उसी को देखकर जीते हैं, जिस काफिर पे दम निकले।
View this post on Instagram
कंगना के फोटो शेयर करते ही किसी ने प्रधानमंत्री के साथ जोड़कर लिखा है, narendramodi क्या से क्या हो गए देखते देखते। किसी ने लिखा है अंध भक्तों की झांसी की रानी। तो किसी ने हिंदू वाली शायरी खत्म हो गई क्या। जैसे तमाम भद्दे कमेंट किए हैं, जिसे यहां लिखा भी नहीं जा सकता। कंगना की शायरी को देखकर लगता है कि रितिक रोशन से ब्रेकअप के बाद का दर्द अभी तक भुला नहीं पाई हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि कंगना को ही रितिक रोशन और उनकी पत्नी के बीच दूरी बनाने का जिम्मेदार माना जा रहा था। कहा जा रहा था कि कंगना की वजह से ही रितिक ने अपनी पत्नी सुजैन से तलाक लिया, लेकिन कंगना के साथ भी रितिक का रिश्ता अधिक दिन तक नहीं चल पाया और उनका ब्रेकअप हो गया। फिलहाल कंगना की इन ताजा तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है। कुछ लोगों का कहना है कि अब कंगना के पास कुछ कहने को नहीं बचा तो अपना बदन दिखाकर ही पब्लिसिटी बटोर रही हैं।