6 राज्यों के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री हुई द कश्मीर फाइल, जबरदस्त हो रही है हिट

March 15, 2022 by No Comments

Share News

लखनऊ। जाने-माने लेखक व फिल्म मेकर व राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है। पहले ही इस फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रेदश, कर्नाटक, गोवा और त्रिपुरा में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है। फिलहाल 11 मार्च को रिलीज होने के बाद से ही यह फिल्म जमकर बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रही है।

अनुपम खेर द्वारा अभिनीत, फिल्म 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों की कहानी को बयां करती है। फिल्म हो तत्कालीन चश्मदीदों के द्वारा बताई की स्थिति पर लिखी गई कहानी पर फिल्माया गया है। 1990 में आतंकवादियों द्वारा कश्मीर पर कब्जा करने के उद्देश्य से कश्मीरी पंडियों को मारा गया था और रातो-रात घर छोड़ने के लिए मजबूर किया गया था। तकरीबन 32 साल बाद इस भयावह मंजर की कहानी को पर्दे पर देख लोगों की रूह कांप जाती है।

पंडित खुद भागे…1990 की सच्चाई बॉक्स ऑफिस पर कर रही है धमाका, फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को देश के 6 राज्यों में किया गया टैक्स फ्री, वीडियो में देखें दर्द की एक झलक, लोगों ने कहा नहीं पता था कश्मीर में ऐसा हुआ था

HOLI-2022:ग्रहों की शांति व रोग से लाभ के लिए होलिका दहन की रात करें ये सरल उपाय, देखें मंत्र

HOLI-2022:अगर नहीं हो रहा है विवाह तो होली की सुबह शिव मंदिर जाकर करें ये सरल उपाए


कश्मीरी पंडितों द्वारा सहन की गई क्रूरता को रेखांकित करने वाली इस फिल्म को केंद्र और राज्यों से जमकर सराहना मिल रही है। कई विधायकों ने यह भी मांग की है कि इस फिल्म को पूरी तरह से टैक्स फ्री कर दिया जाए। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार रात को फिल्म देखी और कहा कि यह उस स्थिति का ईमानदार वर्णन है जिसने 1990 में कश्मीरी पंडितों को भागने के लिए मजबूर किया था। फिलहाल भारत के नागरिकों को भी यह फिल्म जमकर पसंद आ रही है और तीन दिन के अंदर 30 करोड़ से अधिक बिजनेस कर चुकी है।

ये महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें-

HOLI-2022:होलिका दहन 17 मार्च को, रात एक बजे के बाद, इससे पहले है भद्रा, होली के दिन करें ये विशेष पूजा, मिलेगा लाभ

आतंकवादियों की कारयराना हरकत, जम्मू-कश्मीर के शोपियां में छुट्टी पर घर आए सीआरपीएफ जवान की हत्या की