अखिलेश को ‘श्री कृष्ण’ और राहुल गांधी को बताया ‘अर्जुन’… श्रीमद्भागवत गीता के इस श्लोक के साथ वायरल ये पोस्टर जानें क्या दे रहा संकेत-Video

November 8, 2024 by No Comments

Share News

UP Assembly By-Election: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव से पहले पोस्टर वॉर लगातार जारी है. समाजवादी पार्टी (सपा) की ओर से लगातार उपचुनाव को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला जा रहा है तो वहीं इसी बीच काशी में अखिलेश और राहुल गांधी का एक पोस्टर लगाया गया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस पोस्टर में अखिलेश यादव को भगवान श्रीकृष्ण की तरह दिखाया गया है तो वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अर्जुन की तरह दिखाया गया है. कुल मिलाकर इस पोस्टर के जरिए यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव व सांसद राहुल गांधी का महाभारत के कुरुक्षेत्र अवतार प्रस्तुत किया गया है.

यह पोस्टर वाराणसी में कचहरी चौराहे पर लगाया गया है. इस पोस्टर पर श्रीमद्भागवत गीता का श्लोक भी लिखा हुआ है. इसी के साथ ही इस पोस्टर के माध्यम से आने वाले उपचुनाव के साथ ही 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अखिलेश की जीत का परचम लहराने का संकेत दिया गया है. ये पोस्टर सपा छात्रसभा के महानगर प्रवक्ता आलोक सौरभ द्वारा लगाया गया है. इस पोस्टर पर संकल्प 2024 लक्ष्य 2027 लिखा गया है. फिलहाल इस पोस्टर का चर्चा राजनीतिक गलियारों में जमकर हो रही है और सपा कार्यकर्ता आने वाले चुनाव में अखिलेश की जीत का दावा कर रहे हैं.

पोस्टर पर लिखा गया ये श्लोक

इस पोस्टर में गीता का श्लोक “यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत। अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्।। परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम् । धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे” लिखा हुआ है. इस श्लोक में भगवान श्रीकृष्ण कह रहे हैं “मैं अवतार लेता हूं. मैं प्रकट होता हूं. जब जब धर्म की हानि होती है, तब तब मैं आता हूं. जब जब अधर्म बढ़ता है तब तब मैं साकार रूप से लोगों के सम्मुख प्रकट होता हूं, सज्जन लोगों की रक्षा के लिए मैं आता हूं, दुष्टों के विनाश करने के लिए मैं आता हूं, धर्म की स्थापना के लिए में आता हूं और युग युग में जन्म लेता हूं.”

ये भी पढ़ें-US Presidential Election 2024: राहुल गांधी ने ट्रंप को दी जीत की बधाई…हारने वाली कमला हैरिस को चिट्ठी लिख कही ये बात