एक्शन से भरी एक और फिल्म से साथ अक्षय कुमार अपने प्रशंसकों से सामने जल्द आने वाले हैं। उनकी फिल्म पृथ्वीराज 3 जून को रिलीज होने वाली है। इसकी जानकारी खुद अक्षय ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है और गीत हरी हर का एक वीडियो भी वायरल किया है। अक्षय ने ट्विट करते हुए अंग्रेजी में लिखा है, जिसका यहां हिंदी अनुवाद दिया जा रहा है।
अक्षय ने लिखा है, वीरता और शौर्य की गाथा। #HariHar गीत में सम्राट #पृथ्वीराज चौहान की शक्ति का अनुभव करें। 3 जून को आपके नजदीकी थिएटर में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ हो रही है।
बता दें कि इस फिल्म से मानुषी छिल्लर डेब्यू कर रही हैं। जो कि 2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था। उन्होंने फेमिना मिस इंडिया 2017 पेजेंट में अपने राज्य हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया था, जिसे उन्होंने जीता था और मिस वर्ल्ड का ताज पहनने वाली भारत की छठी प्रतिनिधि बनी थीं। मीडिया में दिए अपने बयान में मानुषी ने कहा है कि यह उनकी पहली फिल्म है और एक सपने के सच होने जैसा है उनके लिए।