AKTU: नैमिषारण्य और हनुमानगढ़ी होते हुए 150 किलोमीटर की साइकिल यात्रा लौटी विश्वविद्यालय, छात्रों ने दिया ये संदेश

March 27, 2025 by No Comments

Share News

AKTU: डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से निकली छात्रों की साइकिल यात्रा नैमिषारण्य और हरदोई होते हुए तीसरे दिन वापस विश्वविद्यालय पहुंची। इस दौरान कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय ने यात्रा में शामिल सभी छात्रों का माला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही छात्रों की तारीफ कर उन्हें प्रमाणपत्र भी दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस साइकिल यात्रा के जरिये पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना बड़ी बात है। उन्होंने यात्रा में शामिल छात्रों का हौसला बढ़ाया और आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने की अपील की।

राज्यपाल सहकुलाधिपति आनंदीबेन पटेल जी के प्रेरणा से पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता के लिए यह यात्रा निकाली गई। विभिन्न रास्तों से होते हुए यात्रा पहले दिन नैमिषारण्य पहुंची। यहां जल चक्र तीर्थ में स्नान करने के बाद छात्रों ने मां ललिता देवी, हनुमानगढ़ी, गौ घाट आदि स्थानों का दर्शन-पूजन और भ्रमण किया। इस दौरान इन स्थलों के पौराणिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को भी जाना।

इसी क्रम में जिला प्रशासन की ओर से लकड़ियामऊ ग्राम पंचायत में कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें साइकिल यात्रा शामिल हुई। कार्यक्रम में पर्यावरण के तहत जल संचयन, प्रदूषण कम करने के प्रयास पर चर्चा की गयी। विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग विषयों पर भाषण प्रतियोगिता साथ ही ग्रामीणों के लिए चलायी जा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी।

इसके बाद यात्रा अटवा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र भी पहुंची। यहां आंगनबाड़ी केंद्र की ओर से चलाये जा रहे कार्यक्रमों को जाना और समस्याओं से भी अवगत हुए। इसके बाद यात्रा अपने अगले पड़ाव भरावन के जीविका फॉर्मेसी ऑफ कॉलेज पहुंची। पूरे यात्रा के दौरान जोश से भरे छात्र पर्यावरण बचाने, जल संरक्षण करने और साइकिल चलाओ, पर्यावरण बचाओ के जोरदार उद्घोष करते हुए चल रहे थे। राहगीर भी इस साइकिल यात्रा की जानकारी लेते हुए मुहिम की तारीफ करते दिखे।

तीसरे दिन यात्रा भरावन से विश्वविद्यालय परिसर पहुंची। इस दौरान प्रति कुलपति प्रो0 राजीव कुमार, कुलसचिव रीना सिंह, वित्त अधिकारी केशव सिंह, डीन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रो0 नीलम श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। यात्रा का पूरा समन्वय अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 ओपी सिंह ने किया। जबकि सहा0 कुलसचिव डॉ0 आयुष श्रीवास्तव, सहा0कुलसचिव सुनील पाण्डेय ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अनुज कुमार शर्मा ने किया।

ये भी पढ़ें-Numerology Tips: अपनी जन्मतिथि के मुताबिक पर्स में रखें ये चीजें…होगा लाभ ही लाभ