AKTU: सरकार के कार्यक्रम में एकेटीयू ने भी लगायी स्टार्टअप की प्रदर्शनी, दिया ये संदेश

March 27, 2025 by No Comments

Share News

AKTU News: उत्तर प्रदेश में सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने भी प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय के निर्देशन में इनोवेशन हब की ओर से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के समारोह में प्रदर्शनी लगायी गयी।

जिसमें इनोवेशन हब एवं केसीआईआईएसएफ ने अपने प्रमुख नवाचारों और शोध कार्यों को प्रस्तुत किया, जो छात्रों के विकास, तकनीकी उन्नति और स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देने में सहायक हैं। विश्वविद्यालय का निरंतर प्रयास है कि वह शिक्षा, अनुसंधान और कौशल विकास के माध्यम से युवा प्रतिभाओं को सशक्त बनाए और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए तैयार करे। इनोवेशन हब से जुड़े स्टार्टअप फ्यूचर गुरुकुल प्राइवेट लिमिटेड ने भी सक्रिय भागीदारी की।

स्टार्टअप ने अपने इनोवेशन, रोबोटिक्स किट आदि उपकरणों के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और अपनी तकनीकी उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का मार्गदर्शन डीन इनोवेशन प्रो0 बीएन मिश्रा जबकि समन्वय डॉ आर के सिंह और नेतृत्व एसो0 डीन प्रो0 अनुज कुमार शर्मा ने किया. इस मौक़े पर समन्वय इनोवेशन हब के हेड महीप सिंह ने सहयोग किया।

ये भी पढ़ें-Numerology Tips: अपनी जन्मतिथि के मुताबिक पर्स में रखें ये चीजें…होगा लाभ ही लाभ