AKTU News: छात्रों के हित में एकेटीयू और टी हब हैदराबाद ने मिलकर लिया ये बड़ा निर्णय…

January 10, 2025 by No Comments

Share News

AKTU News: डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय और हैदराबाद स्थित टी हब मिलकर उत्तर प्रदेश में इनोवेशन और स्टार्टअप को नयी दिशा देंगे। इनोवेशन और स्टार्टअप के लिए टी हब देश का जाना माना संस्थान है। यहां के विशेषज्ञ एकेटीयू के साथ मिलकर छात्रों को स्टार्टअप और इनोवेशन के लिए तैयार करेंगे।

कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय के निर्देशन में शुक्रवार को टी हब हैदराबाद में विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी केशव सिंह एवं टी हब के सीईओ सुजीत जागीरदार ने एमओयू का आदान-प्रदान किया। दोनों संस्थानों के बीच एमओयू होने से इनोवेशन और स्टार्टअप के क्षेत्र को काफी फायदा होगा। इसी क्रम में सही तरीके से कार्य करने और अपनी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए 40 नये स्थापित प्री इन्क्युबेशन सेंटर के प्रतिनिधियों के लिए तीन दिवसीय कैपिसिटी बिल्डिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया है।

यह कार्यशाला 9 से 11 जनवरी तक हैदराबाद के टी हब में दी जा रही है। जिसमें इनोवेशन हब की टीम के साथ 40 प्री इन्क्युबेशन सेंटर के प्रतिनिधियों शामिल हैं। टीम को टी हब के विशेषज्ञ स्टार्टअप और इनोवेशन को बढ़ावा देने के टिप्स दे रहे हैं। इन्क्युबेशन सेंटर किस तरह नये आइडिया को स्टार्टअप में बदलने में मदद करेगा इसकी भी जानकारी दी जा रही है। इस प्रोग्राम के दौरान, प्रतिभागियों को इन्क्यूबेशन स्थापित करने, संचालन, ऑनबोर्डिंग, मेंटरिंग और अन्य प्रमुख पहलुओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस दौरान इनोवेशन एंड सोशल एंटरप्रेन्योरशिप के एसोसिएट डीन, डॉ. अनुज कुमार शर्मा, लेखाधिकारी यामिनी जैन, इनोवेशन हब के हेड महीप सिंह, वंदना शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें-Viral Video: पटरी पर दौड़ती ट्रेन के भीतर दिखा तालिबानी सजा का रूह कंपा देने वाला मंजर… रेलवे कर्मचारी और TTE ने बेल्ट-जूतों से शख्स को बुरी तरह पीटा-Video