AKTU News: शैक्षणिक यात्रा पर एकेटीयू आये राजकीय स्कूल के छात्र, लैब देखकर चमक उठी आंखें

November 28, 2024 by No Comments

Share News

AKTU News: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) में गुरुवार को राजकीय हाई स्कूल मोहनिया पिसावा सीतापुर से छात्रों का दल पहुँचा. इस दौरान लेक्चर और किताब के डेली रूटीन से अलग बच्चे जब लैब पहुंचे तो उनकी आंखें चमक उठीं। बच्चे लैब के विभिन्न हिस्सों को बड़ी गंभीरता से देख रहे थे। हर एक चीज की जानकारी बारीकी से पूछ रहे थे।

इस दौरान बच्चों ने एआई लैब, थ्री डी प्रिंटिंग लैब, गूगल कोडिंग लैब, रोबोटिक्स, इंडस्ट्रीयल ऑटोमेशन लैब, एआई लैब, साइबर सिक्योरिटी लैब, कैरेक्टराइजेशन नैनो लैब आदि का निरीक्षण किया। बच्चों ने थ्री डी प्रिंटिंग से किस तरह मॉडल बनाये जाते हैं कि जानकारी ली। लैब देखने के बाद ऐसा लगा जैसे बच्चों को भविष्य की राह मिल गयी हो। कोई डॉ0 कलाम जैसा बनने के सपने बुनने लगा तो कोई इंजीनियरिंग के क्षेत्र में काम करने को आतुर दिखा।

कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे ने स्कूली बच्चों को विश्वविद्यालय के आधुनिक लैब सहित अन्य सुविधाएं दिखाने का निर्देश दिया है. जिससे बच्चे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ सकें. इस दौरान सहायक कुलसचिव रंजीत सिंह ने समन्वय किया। मोनिका सिंह सहित अन्य शिक्षकों ने बच्चों को लैब के बारे में जानकारी दी।

ये भी पढ़ें-Accident: सड़क हादसे में डायरेक्टर अश्विनी धीर ने खोया 18 साल का बेटा; वहीं सैफई में भीषण एक्सीडेंट में तीन डाक्टर सहित पांच की मौत Video

Tags: